Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राजस्थान के मुस्लिम मंत्री ने मंदिर में किया रुद्राभिषेक

राजस्थान की हॉट सीट पोकरण से विधायक और राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने सांप्रदायिक सद्भावना का एक उदाहरण पेश किया है । सालेह मोहम्मद ने यहां के शिव मंदिर में ३१ दिसंबर को पहुंचकर रुद्राभिषेक किया । वह कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने से पहले भी रामदेवरा मंदिर गए थे और पूजा-अर्चना की थी । सालेह ने कहा कि उनकी मंदिर और भगवान में आस्था है ।
सालेह मोहम्मत नवनियुक्त अशोक गहलोत सरकार के एकलौते मुस्लिम कैबिनेट मंत्री हैं । वह मुस्लिम धर्म गुरु गाजी फाकिर के बेटे हैं । गाजी फाकिर जैसलमेर-बाड़मेर के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर में रहने वाले सिंधी मुस्लिम समुदाय के धार्मिक गुरु हैं । सालेह मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने दोनों मंदिरों में पूजा करके प्रदेश के लिए शांति, खुशहारी और समृद्धि मांगी । उन्होंने कहा, मेरी और मेरे परिवार की हमेशा से ही हिंदू धर्म और मंदिरों में आस्था रही है । मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं हमेशा मंदिर जाता हूं । हाल ही में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सालेह मोहम्मद के खिलाफ हिंदू संत महाराज प्रताप पुरी को खड़ा किया था । महंत प्रताप पुरी बाड़मेर के तारतारा संप्रदाय के मुख्य पुजारी हैं । दोनों के बीच इस सीट पर कड़ा मुकाबला हुआ । सालेह मोहम्मद और प्रताप पुरी दोनों को ८२,००० से ज्यादा वोट मिले । जीत इतनी टक्कर की थी कि सालेह ने सिर्फ ८७२ वोटों से अपनी जीत दर्ज की । यह पहली बार हुआ है जब दो विधानसभा सीटों वाली जैसलमेल जिले के किसी विधायक को कैबिनेट मंत्री का पद दिया गया है । आज तक २०० सदस्यों वाले सदन में किसी भी सरकार ने यहां से चुने गए विधायक को मंत्री पद नहीं दिया । सालेह मोहम्मद ने सोमवार की शाम को शिव मंदिर में पहुंचकर रुद्राभिषेक किया । संत मधुसूदन ने मंत्र पढ़े, सालेह मोहम्मद के माथे पर चंदन लगाया और कलाई में रक्षासूत्र भी बांधा । दो हफ्ते पहले जब सालेह मोहम्मद कैबिनेट मंत्री के पद पर शपथ लेने पहुंचे थे, तब भी उन्होंने अपने माथे पर चंदन और सिर पर भगवा रंग की पगड़ी बांध रखी थी ।

Related posts

સાપે ડંખ માર્યો તો ખેડૂત હાથમાં સાપ લઈ હોસ્પિટલ પહોંચ્યો..!!

aapnugujarat

પરિવાર બહારની વ્યક્તિને પાર્ટી અધ્યક્ષ બનાવવામાં આવે : પ્રિયંકા ગાંધી

editor

लश्कर ए तैयबा का आतंकी गिरफ्तार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1