Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जलवायु परिवर्तन से हिमालयी क्षेत्र में पानी की किल्लत होगी

जलवायु परिवर्तन की वजह से हिमालय में हिमनद (ग्लेशियर) तेजी से पिघल रहे हैं और इससे भारत, पाकिस्तान और नेपाल के विभिन्न हिस्सों में कम जलापूर्ति होगी । एक नए अध्ययन में इस बारे में आगाह किया गया है । अमेरिका में ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के अध्ययनकर्मियों के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन से एंडीज माउंटेन और तिब्बती पठार के बाशिंदों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है । ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में पर्यावरण विज्ञानी लोनी थॉम्पसन ने बताया, वर्ष २१०० तक सबसे अच्छी स्थिति में आधा हिमनद गायब हो जाएगा । सबसे बुरी स्थिति रही तो इसका दो तिहाई हिस्सा खत्म हो जाएगा । शोधकर्मियों का कहना है कि जल की आपूर्ति घट रही है जबकि आबादी बढ़ने के कारण मांग बढ़ती ही जा रही है । सबसे महत्वपूर्ण है कि पेरू में हिमनद लोगों, फसलों और मवेशियों के लिए जल आपूर्ति कर रहा है । वर्ष २०१६ में चीन और भारत में शोधकर्मियों ने तिब्बती पठार पर इसी तरह का शोध शुरू किया था । यहां पर हजारों हिमनद हैं, जिससे अफगानिस्तान, भूटान, चीन, भारत, नेपाल, पाकिस्तान और ताजिकिस्तान को जल की आपूर्ति होती है । अंतर्राष्ट्रीय शोध दल ने पठार को तीसरा ध्रुव कहा है क्योंकि उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव के बाहर दुनिया में ताजे पानी का सबसे बड़ा स्त्रोत है । शोधकर्मियों ने तिब्बती पठार और एंडीज माउंटेन से बर्फ के नमूने लेकर तापमान, वायु गुणवत्ता और अन्य घटनाओं का विश्लेषण किया ।

Related posts

राहुल के 15 मिनट के बयान पर शाह का पलटवार

editor

देश के युवाओं की बात : रोज़गार दो, मोदी सरकार! राहुल

editor

મહારાષ્ટ્રમાં ભાજપ માટે કપરાં ચઢાણ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1