Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पालडी टर्मिनल की साफ-सफाई का कोन्ट्राक्ट दिया गया

प्रतिदिन एक करोड़ का नुकसान करती एएमटीएस बस सर्विस के सत्ताधिकारियों के वहीवटी घोटालों के कारण नुकसान बढ़ रहा हैं । पालडी के निर्माणाधीन टर्मिनल का लोकार्पण करने में फिलहाल दो-तीन महीने लग सकते हैं । लेकिन तंत्र द्वारा अन्य डेपो के साथ -साथ इस टर्मिनल की साफ-सफाई का कोन्ट्राक्ट देने की दिशा में कार्रवाई शुरु की गई हैं । पालडी डेपो के अंदर का ग्राउन्ड को तंत्र द्वारा निजी लग्जरी बस के पार्किग के लिए दे दिया गया हैं । संस्था की बस को पार्किग के लिए जमालपुर समेत के अन्य डेपो तक जाना पड़ता हैं । जिसके कारण आखरी बस के ड्राइवर-कंडक्टर को अधिक परेशानी होती हैं । यह ग्राउन्ड तथा निर्माणाधीन टर्मिनस के बिल्डिंग और उसके टोइलेट ब्लोक का भी साफ-सफाई कोन्ट्राक्ट दिया जाएगा । इसके लिए सत्ताधिकारियों में प्रतिदिन ३७५ की कीमत तय की हैं । हालांकि अधिकारियों ने बताया कि एक महिने में यह टर्मीनल तैयार हो जाएगा । तंत्र की केश केबिन समेत की महत्वपूर्ण जगहों पर विभागीय कार्य के १४५ कम्प्यूटर और ६१ प्रिन्टर के हार्डवेयर-मेन्टेन्स का तीन साल का कोन्ट्राक्ट प्राप्त करने वाली अहमदाबाद की दीप कम्प्यूट्रेड कंपनी ने एक साल में तंत्र को परेशान कर दिया हैं । जिसके बाद बाकी अन्य दो साल के लिए सेकन्ड लोएस्ट कंपनी गुरुकृपा एन्टरप्राइज को पहले लोएस्ट कीमत से हार्डवेयर-मेन्टेन्स का कार्य सौंपा गया हैं । हालांकि सत्ताधिकारियों ने पुरानी कंपनी का बचाव करते हुए कहा कि पहले की कंपनी कार्य पूरा नहीं कर पाती हैं ।

Related posts

પ્રાકૃતિક કૃષિ જ ભારતની પરંપરાગત કૃષિ છે : રાજ્યપાલ શ્રી આચાર્ય દેવવ્રત

aapnugujarat

PM Modi welcomes Japanese PM Shinzo Abe, visits Sabarmati Ashram

aapnugujarat

સદનપુર ગામમાં પરિણીતાએ આપઘાત કર્યો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1