जुलाई -२००८ में शहर में शुरु हुई श्रृखलाबद्ध बोम्ब ब्लास्ट के मामले में पिछले काफी समय से फरार आरोपी शोएब पोट्टनीकल अब्दुलकादर पोट्टनीकल को शहर क्राइमब्रांच की टीम ने केरल से गिरफ्तार कर लिया हैं । उसे ट्रान्सफर वोरंट के तहत अहमदाबाद लाया गया हैं । क्राइमब्रांच के अधिकारियों ने आरोपी शोएब के रिमान्ड के लिए कार्रवाई शुरु की हैं । २६-७-२००८ के दिन शहर की सिविल अस्पताल, एलजी अस्पताल समेत की जगहों पर हुए सीरीयल बॉम्ब ब्लास्ट में ५६ से अधिक लोगों की मौत हो गई हैं । जबकि २५० से अधिक लोग घायल हो गए थे । यह राष्ट्रद्रोह के मामले में पिछले काफी समय से फरार आरोपी शोएब पोट्टनीकल विदेश से उसके घर केरल आने वाला है ऐसी जानकारी मिलने पर शहर क्राइम ब्रांच की टीम केरल के कोजीकोड एयरपोर्ट पर पहुंची थी । एयरपोर्ट पर पहुंचने के साथ ही आरोपी शोएब पोर्टगली को गिरफ्तार कर लिया गया था । क्राइमब्रांच ने यह ओपरेशन में स्थानिक पुलिस और अन्य इन्टेलीजन्स एजन्सियों की सहाय भी ली थी । २००८ में सीरीयल ब्लास्ट को अंजाम देने के बाद आरोपी शोएब पोट्टनीकल विदेश फरार हो गया था । क्राइमब्रांच द्वारा उसके परिवार और मित्रों पर लगातार वोच रखी जा रही थी ।वह शोएब के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहते थे । जिसके बाद क्राइमब्रांच को जानकारी मिली थी कि वह विदेश से केरल अपने घर वापस आ रहा हैं । जिसके बाद क्राइमब्रांच के अधिकारियों ने उसे एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया हैं और उसे अहमदाबाद लाया गया हैं । अब रिमान्ड प्राप्त करने की कार्रवाई शुरु कर दी गई हैं ।