Aapnu Gujarat
મનોરંજન

आज हम कमर्शल फिल्मों के ट्रैप में फंसे : जाह्नवी

गोवा के पणजी में चल रहे भारत के ४९ वें अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह २०१८ में अपने पिता बोनी कपूर के साथ एक खास बातचीत में हिस्सा लेने पहुंची अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने कहा कि पुराने जमाने की तुलना में आज के फिल्म मेकर्स आजादी से फिल्म नहीं बना रहे है, शायद पहले कहानी कहने की आजादी ज्यादा थी, आज फिल्म निर्माता कमर्शल फिल्मों के ट्रैप में फंसे है । जबकि इसी मौके पर पिता बोनी कपूर ने कहा कि उन्होंने फिल्मों का हर दौर देखा है और आज के दौर को वह डायमंड एरा कहेंगे । समय के साथ और ज्यादा अच्छी फिल्में बनाई जा रही है । बोनी कपूर कहते है, मैंने फिल्मों का तांबा, गोल्डन एरा देखा है और अब डायमंड एरा देख रहा हूं । मैं समझता हूं यह डायमंड एरा बना रहेगा, पहले काम करने का सिस्टम अलग था, फिल्मों में लगाया जाने वाला पैसा ट्रांसपेरेंट नहीं था, आज है । पहले ऐक्टर्स आज की तरह डिसिप्लिन्ड नहीं थे । कहानी की कमी पहले भी थी और आज भी है । आज अच्छी वाली फिल्मों की पूछ बहुत ज्यादा है । इसी साल देख लीजिए, नए अभिनेताओं की अच्छी कहानी वाली कई फिल्मों ने खूब अच्छा बिजनस किया, जबकि बड़े बजट की कई फिल्में फ्लॉप हो गई लेकिन फेमिनिजम की बात नहीं होती थी ।

Related posts

૨૦૧૮માં ગૂગલ પર સની લિયોનીને સૌથી વધુ સર્ચ કરવામાં આવી

aapnugujarat

‘રાધે’ છવાઇ, ફેન્સે ગણાવી બ્લોકબસ્ટર

editor

चुलबुल पांडे के अस्तित्व को हकीकत में महसूस करता हूं : सलमान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1