Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

भारत पर प्रदूषित हवा का बड़ा खतरा : रिपोर्ट

एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश चीन लंबे समय से धुंध भरे आसमान की समस्या से जूझता रहा है । इस समय विश्व में तेजी से आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्था वाला देश भारत भी प्रदुषण की मार झेल रहा है । दुनिया के १० सबसे प्रदुषित शहर भारत में ही है । कुसुम तोमर को दुनिया की सबसे ज्यादा प्रदुषित हवा में सांस लेने की कीमत पता चल गई है । रिपोर्ट के मुताबिक २९ साल की तोमर को फेफड़े का कैंसर हो गया है जबकि उन्होंने कभी सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाया । उनके पति विवेक ने इलाज कराने के लिए जमीन बेच दी । धीरे धीरे जमा की हुई सारी रकम खर्च गो गई और परिवारवालों से उधार भी लेना पड़ा । तोमर ने कहा, सरकार देश के आर्थिक विकास के बारे में सोचती है लेकिन लोग बीमारी की वजह से मर रहे है । अगर हमारे देश के लोग बीमारी की वजह से आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे हैं तो अर्थव्यवस्था कैसे विकसित हो सती है । मोदी सरकार का कहना है कि हवा में प्रदुषण कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं । लेकिन कारों से निकलने वाला धुआं और कॉन्स्ट्रक्शन साइट की धुल से बढ़ रहे प्रदुषण को रोकने के लिए क्या ये कदम पर्याप्त होंगे । सर्दियां शुरू होते ही मोदी सरकार की नीतियों की परीक्षा होने वाली है । इस समय धड़ल्ले से फसलें जलाई जा रही है और दिवाली पर प्रदुषण खतरनाक हो जाता है । अगर सफल रूप से नीतियों को लागू किया जाता है तो भारत के लोग और सरकार और भी ज्यादा अमीर हो सकती है । विश्व बैंक के आंकड़ो के मुताबिक हेल्थ केयर फीस और प्रदुषण की वजह से प्रोडक्टिविटी का नुकसान भारत की जीडीपी का ८.५ प्रतिशत है । इस समय भारत विश्व की सबसे तेजी से विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था है । हालांकि चीन की अर्थव्यवस्था भारत से पांच गुना बड़ी है ।

Related posts

બાંગ્લાદેશની લેખિકા તસ્લિમા નસરીનનો વિઝા એક વર્ષ માટે લંબાવાયો

aapnugujarat

ચીની રાષ્ટ્રપતિ જિનપિંગની તિબેટ મુલાકાત ભારત માટે ખતરો

editor

સરકારને ડિવિડન્ડના ૨૮ હજાર કરોડ રૂપિયા આપશે આરબીઆઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1