Aapnu Gujarat
રમતગમત

विदेशी दौरे पर मिले वाइफ का साथ : कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विदेशी दौरों पर क्रिकेटरों को पूरे समय के लिए पत्नियों का साथ मिले । इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से विदेशी दोरों पर क्रिकेटरों को वाइफ के साथ रहने की इजाजत देने की मांग भी की है । इस बारे में कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (ष्ट्रून्) के सूत्रों ने एएनआई से पुष्टि भी की है । प्रशासकों की समिति के सूत्रो ने कहा, हां उन्होंने इस बारे में निवेदन किया है, लेकिन हम लोग अभी इस पर कोई फैसला नहीं ले रहे हैं । सूत्रों ने एएनआई से कहा, इसका फैसला बीसीसीआई के नए पदाधिकारी करेंगे । उनपर निर्भर करता है कि वे इस पर क्या फैसला लेते हैं ? रिपोर्टस की मानें तो कप्तान विराट कोहली ने बोर्ड के एक अधिकारी से इस बारे में बात की थी, जिसे अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त विनोद राय और डायना की अध्यक्षता वाली प्रशासकों की समिति (ष्ट्रून्) तक पहुंचा दी । खबर तो यह भी है कि कप्तान की इस दरखास्त के पीछे अनुष्का शर्मा बड़ी वजह है ।
रिपोर्टस के मुताबिक सीओए ने टीम इंडिया के मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम को लिखित में यह दरखास्त करने को कहा है । बता दें कि इस तरह की किसी भी बात के लिए टीम मैनेजर को बीसीसीआई से औपचारिक मांग करनी होती है । बोर्ड के वर्तमान नियम के मुताबिक क्रिकेटर और सपोर्ट स्टाफ अपनी पत्नी को विदेश दौरे पर दो सप्ताह साथ रख सकते हैं ।

Related posts

Kangaroos suffer big blow, Smith out of third test

aapnugujarat

द. अफ्रीका अब भी टूर्नामेंट में आगे जा सकता है, इंग्लैंड पर दबाव बढ़ेगा: कैलिस

aapnugujarat

ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता पिंक टेस्ट

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1