Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में आग की चार घटना होने पर फायर में ड्राइवर कम पडे

अहमदाबाद शहर में गत शनिवार के दिन एक ही दिन में एक साथ आग के चार घटनाएं होने पर लोगों की रक्षा करने वाला फायर ब्रिगेड विभाग खुब परेशानी में आ गया था । क्योंकि आग की चार घटनाओं को नियंत्रण में लेने अधिकतर स्टाफ को जिम्मेदारी पर भेज देना पडा । ऐसे समय में विभाग के पास वाहन तो थे लेकिन चलाने वाले ड्राइवर नहीं थे । मिली जानकारी के अऩुसार शनिवार को शहर के मणिनगर स्थित मोस्को होटल, कठवाडा जीआईडीसी, आल्फा टेक और आरवी डेनिम ऐसे कुल चार जगहों पर आग के कोल फायर विभाग को मिले थे । जिसके कारण फायर के अधिकारी वाहन और अधिकतर जवानों को जिम्मेदारी पर भेजना पडा । उस दिन स्थिति विभाग के लिए अत्यंत विकट बनी थी । हालांकि उस दिन शहर में अन्य कुछ दुर्घटना होती तो फायर विभाग के पास वाहन तो थे लेकिन उसे चलाने वाला कोइ ड्राइवर नहीं था । इस मुद्दे पर चीफ फायर ओफिसर एमएफ दस्तूर ने कहा कि सेन्ट्रल ओफिस के सामने कई बार पेशकश की गई है । फिलहाल की परिस्थिति में अहमदाबाद फायर विभाग कुल मिलाकर १०४ ड्राइवर कम ओपरेटर की आवश्यकता है । फिर भी सेन्ट्रल ओफिस द्वारा यह ड्राइवरों की रिक्त जगह नहीं भरी जाती है । शनिवार को इन चार घटनाओें के अलावा अन्य कोइ बडी घटना होती तो बडी परेशानी खडी होती । तंत्र इस बात की गंभीरता को समझते नहीं । अहमदाबाद फायर विभाग के पास फिलहाल जितना स्टाफ है वह शहर और शहर के बाहर आग बूझाने, पक्षी बचाने, रास्तो पर गिरे पेड हटाने, कुए में गिरे पक्षी या बच्चों को बचाने जैसे कार्य कर रही है ।

Related posts

Gujarat GSRTC Bus Conductor losses Rs 15 lakh in salary over Rs 9

aapnugujarat

નર્મદા ડેમની જળ સપાટી ૧૨૭.૧૬ મીટરે પહોંચી

editor

વાયબ્રન્ટ વેળા શંકાસ્પદ રીતે ઘૂસેલા આકીબની અટકાયત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1