Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में तीन महीने में २९८ पानी के सेम्पल अनफिट घोषित हुए

शहर के विभिन्न इलाकों में प्रदूषित पानी की परेशानी की शिकायतों में वृद्धि हो रही है । म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा लिए गए पानी के सेम्पल पिछले तीन महीने में कुल मिलाकर २९८ सेम्पल अनफिट घोषित होने पर तंत्र की पोल खुल गई है । मुद्दा यह है कि शहर के मध्य जोन में स्थित शाहपुर, कालुपुर, जमालपुर समेत पूर्व जोन में रखियाल, गोमतीपुर, दक्षिण जोन में बहरामपुरा जैसे कई वोर्ड में पिछले काफी समय से पानी की किल्लत और प्रदूषित पानी मिलता होने की शिकायत दर्ज हुई है । इस मुद्दे पर संकलन समिति की बैठक में शासक और विपक्ष दोनों पार्टी के विधायक द्वारा म्युनिसिपल कमिशनर के सामने पेशकश की गई है । इससे पहले बुधवार को मिली म्युनिसिपल कोर्पोरेशन की आम सभा में विपक्ष कांग्रेस के कोर्पोरेटर अपने अपने वोर्ड में प्रदूषित पानी भरी बोटल लेकर गृह में आए थे । जहां मेयर के सामने उग्र पेशकश कर इस परेशानी का जल्द निराकरण लाने का कहा था । कांग्रेस प्रवक्ता और दरियापुर के कोर्पोरेटर सुरेन्द्र बक्सी ने शहर के विभिन्न इलाकों में इंजीनियरिंग विभाग द्वारा लिए गए पानी के सेम्पल की लेबोरेटरी टेस्ट की रिपोर्ट लेकर कहा कि मध्य जोन में सालों पुराने पानी की लाईने है । जिसे बदलने के लिए कई बार पेशकश होने के बावजूद तंत्र द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है । जिसके कारण कई जगहों पर पानी और ड्रेनेज लाईन एक हो जाने पर लोगों को प्रदूषित पानी मिलता है । जिसके कारण पीलिया समेत अन्य कई बिमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है । फिर भी तंत्र कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है । साल २०१६ में कुल १०८२ पानी के सेम्पल अनफिट घोषित किए थे । इस साल तीन महीने में कुल २९८ सेम्पल अनफिट घोषित किए हैं ।

Related posts

નવા પશ્ચિમ ઝોનમાં સફાઇમાં બનાવટી બિલિંગને લઇ કાંડ

aapnugujarat

वडोदरा से कम से कम २२ मगरमच्छों को बचाया गया

aapnugujarat

Arrived of 2 new heavy-lift Chinook helicopters for IAF at Mundra port

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1