राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक नए अवतार में नजर आए । हाथों में बल्ला पकडे और एक क्रिकेटर के रूप में शॉर्ट लगाते हुए उन्हेंने अपनी एक तस्वीर टि्वटर पर साझा की है । लालू ने शनिवार को अपनी इस तस्वीर को टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा, सभी गैर भाजपाई दलों को २७ अगस्त, गांधी मैदान, पटना में भाजपा के खिलाफ फ्रंट फूट पर बल्लेबाजी कर छक्के छुडाने के लिए सादर आमंत्रित करता हूं । लालू की इस तस्वीर का संदेश स्पष्ट है कि लालू अब क्रिकेटर की तरह भाजपा के सभीबल को बाउंड्री पार पहुंचाने को लेकर प्रतिबद्ध है । हाल ही में चार घोटाले और बेनामी संपत्ति के आरोपों से घिरे पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट किया था, सुनो भाजपा और आरएसएस के लोगों, चाहे मेरी जो भी स्थिति हो, लालू तुमको दिल्ली की कुर्सी से उतारेगा, मैं साफ साफ कह रहा हूं कि मुझे धमकाने की कोशिश मत करों । छापेमारी दौरान लालू ने कहा था कि अब अंगद की तरह पैर टिका दिया है ।
આગળની પોસ્ટ