खुफिया एंजेसियों को मिली सूचना के अनुसार एक फिदायीन महिला समुह भारत में प्रवेश कर चुकी हैं । यह समूह देश में एक बहुत बड़े हमले के फिराक में हैं । एजेसियों ने आगाह किया है कि यह हमला सुसाइड बॉम्बिग के रुप मंे हो सकता हैं । यह फिर लोन वोल्फ स्ट्राइक के रुप में खुफिया एजेंसियों ने बताया कि फिदायीन जमात उद दावा संगठन की हैं । जो कि पहले जैश ए मोहम्मद से जुड़ी हुई थी । इन्हें खबर पख्तूनख्वा प्रांत के कैंपस में आईएसआई द्वारा चुनकर ट्रेनिंग दी गई थी। एजेंसियों को मिली जानकारी के अनुसार इस समूह में ७ से ८ महिलाएं हैं । माना जा रहा है कि इसमें आधे से ज्यादा महिलाएं पिछले एक से दो महीने में बोर्डर पार कर चुकी हैं । सूत्रों कि माने तो हाफिज सईद का बेटा तलहा सईद इस ओपरेशन का कमांडर हैं । अहम निशानों की बात कि जाए तो इसमें रिफाइनरी, प्रमाणु संयंत्र, मेट्रो ट्रेन हो सकते हैं । इसके अलावा आर्मी और पारामेलेटरी बेस कैंप के हथियार रखने वाले जगहों, धार्मिक स्थलों और दूतावासों को भी निशाना बनाया जा सकता हैं । दिल्ली, मुंबई, पंजाब, बिहार और दक्षिणी भारत के कुछ जगहों के आतंक विरोधी दस्तों को इस खतरे से आगाह कर दिया गया हैं । सूत्रों की माने तो यह फिदायीन पश्चिमी वेशभूषा में नजर आ सकते हैं। यह महिलाएं महत्वपूर्ण जगह में दाखिला पाने के लिए किसी ओफिसियल को हनीट्रैप कर सकते हैं । इन महिलाओं को आईएसआई के स्लिपर सेल की नई पहचान और कॉन्टैक्ट दी गई हैं । स्लिपर सेल ही इन सभी को इस मकसद में मदद करने वाली हैं । इंटरसेप्टेड बातचीत से रजिया, संगीता और रुबी जैसे नाम सामने आए हैं । मोहम्मद भाई, इस्माईल अस्गर और जुनाई जैसे नाम भी सामने आए हैं । यह पुरुष या तो इन महिलाओं के साथ भारत आ रहे है या फिर यहां उससे मिल सकते हैं ।