Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

भारतीय नौसेना ने ढूंढ निकाला मालदीव का लापता जहाज

भारतीय नौसेना ने मालदीव के लापता जहाज को ढूंढ निकाला है । मालदीव के ही दो द्वीपों के बीच यात्रा कर रहा यह जहाज तीन दिन पहले गायब हो गया था, इसमें ६ क्रू मेंबर सवार थे । भारतीय नौसेना के एक ड्रोन एयरक्राफ्ट ने शनिवार शाम को माले से १२० नॉटिकल मील दूर मालदीव के जहाज मारिया ३ का पता लगा लिया था । इसके बाद नौसेना ने अपने जहाज आइएनएस किर्च को मौके पर भेजा और मालदीव के जहाज को जरूरी सहायता मुहैया कराई गई । नौसेना ने शनिवार को आईएनएस किर्च और ड्रोन एयरक्राफ्ट को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए भेजा था । नेवी के प्रवक्ता कैप्टन डी के शर्मा ने नई दिल्ली में कहा, जहाज का आगे का रैम्प तबाह हो गया था, जिसके चलते वह आगे नहीं बढ रहा था । आईएनएस किर्च ने पुष्टि की है कि ढूंढ निकाले गए जहाज में सवार सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं । मालदीव का लैडिंग क्राफ्ट गुरुवार को के थुलुसढू से दूसरे द्वीप एल गान जा रहा था, इसी बीच वह अचानक लापता हो गया । मालदीव में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा ने लापता जहाज को तलाशने में भारत की नौसेना और मालदीव नैशनल डिफेन्स फोर्स के बीच बेहतर तालमेल की सराहना की । मिश्रा ने कहा, भारतीय नौसेना के अधिकारियों के साहसपूर्ण और पेशेवर प्रयास पर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं । इस तरह के चुनौतीपूर्ण मौसम में नौसेना ने जिस तरह से बचाव अभियान चलाने का काम किया, वह काबिलेतारीफ हैं ।

Related posts

ઉદ્ધવ ઠાકરેએ ભાજપાને મહારાષ્ટ્રના ખેડૂતોને સંપૂર્ણ કર્જમુક્તિ મામલે આપી આકરી ચેતવણી

aapnugujarat

કેન્દ્રીય સ્વાસ્થ્ય મંત્રીનો દાવો, દિવાળી સુધીમાં કોરોના કંટ્રોલમાં આવી જશે

editor

પાકિસ્તાન પાસેથી પૈસા લેવાની કબૂલાત કરનાર નઈમ ખાન અને નેશનલ ફ્રન્ટને હુર્રિયતમાંથી કરાયા સસ્પેન્ડ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1