भारतीय नौसेना ने मालदीव के लापता जहाज को ढूंढ निकाला है । मालदीव के ही दो द्वीपों के बीच यात्रा कर रहा यह जहाज तीन दिन पहले गायब हो गया था, इसमें ६ क्रू मेंबर सवार थे । भारतीय नौसेना के एक ड्रोन एयरक्राफ्ट ने शनिवार शाम को माले से १२० नॉटिकल मील दूर मालदीव के जहाज मारिया ३ का पता लगा लिया था । इसके बाद नौसेना ने अपने जहाज आइएनएस किर्च को मौके पर भेजा और मालदीव के जहाज को जरूरी सहायता मुहैया कराई गई । नौसेना ने शनिवार को आईएनएस किर्च और ड्रोन एयरक्राफ्ट को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए भेजा था । नेवी के प्रवक्ता कैप्टन डी के शर्मा ने नई दिल्ली में कहा, जहाज का आगे का रैम्प तबाह हो गया था, जिसके चलते वह आगे नहीं बढ रहा था । आईएनएस किर्च ने पुष्टि की है कि ढूंढ निकाले गए जहाज में सवार सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं । मालदीव का लैडिंग क्राफ्ट गुरुवार को के थुलुसढू से दूसरे द्वीप एल गान जा रहा था, इसी बीच वह अचानक लापता हो गया । मालदीव में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा ने लापता जहाज को तलाशने में भारत की नौसेना और मालदीव नैशनल डिफेन्स फोर्स के बीच बेहतर तालमेल की सराहना की । मिश्रा ने कहा, भारतीय नौसेना के अधिकारियों के साहसपूर्ण और पेशेवर प्रयास पर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं । इस तरह के चुनौतीपूर्ण मौसम में नौसेना ने जिस तरह से बचाव अभियान चलाने का काम किया, वह काबिलेतारीफ हैं ।