Aapnu Gujarat
રમતગમત

इंग्लैंड में हिट हुए तो नंबर १ बल्लेबाज होंगे कोहली

एक अगस्त से इंग्लैड के खिलाफ शुरू हो रही ५ टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली के पास आईसीसी रैकिंग में नंबर १ बनने का मौका है । अगर भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड की जमीं पर रन कूटे, तो वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़कर नंबर १ पर काबिज हो सकते है । गेंद से छेड़खानी मामले में १२ महीने का प्रतिबंध झेल रहे स्टीव स्मिथ से कोहली २६ अंक पीछे है । उन्हें स्मिथ को पछाड़ने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा । बल्लेबाजों में इंग्लैंड और भारत दोनों के ५-५ बल्लेबाज शीर्ष ५० में हैं । भारत के चेतेश्वर पुजारा छठे, लोकेश राहुल १८वें, अजिंक्य रहाणे १९वें, मुरली विजय २३वें और शिखर धवन २४वें स्थान पर हैं । वहीं इंग्लैंड के जो रूट तीसरे, एलेस्टेयर कुक १३वें, जोनी बेयरस्टो १६वें बेन स्टोक्स २८वें और मेइन अली ४३वें स्थान पर हैं । गेंदबाजों में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन नंबर १ की रैंकिंग बरकरार रखने की कोशिश करेंगे । स्टुअर्ट ब्रॉड १२वें स्थान पर हैं । दूसरी और भारत के ६ गेंदबाज शीर्ष ३० में है । रविंद्र जाडेजा तीसरे, आर अश्विन ५वें, मोहम्मद शमी १७वें, भुवनेश्वर कुमार २५वें, इशांत शर्मा २६वें और उमेश यादव २८वें स्थान पर हैं । भारत के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ५६वें स्थान पर हैं ।
आईसीसी टेस्ट टीम की रैंकिंग में इंग्लैंड ५वें स्थान पर हैं और वह इसमें सुधार करना चाहेगा । इंग्लैंड की टीम ५-० से जीतती है, तो उसके १० अंक बढ़ जाएंगे । ऐसे में भारत और उसके बीच अंक का अंतर २८ से घटकर सिर्फ ५ अंक का रहा जाएगा । वहीं भारत ५-० से जीतता है, तो उसके १२९ अंक हो जाएंगे और इंग्लैंड ९४ अंक के साथ छठे स्थान पर आ जाएगा ।

Related posts

महिला टी20 चैलेंज : हरमनप्रीत, स्मृति और मिताली के बीच होगी टक्कर

editor

હોલ્ડરે બનાવ્યો ઐતિહાસિક રેકોર્ડ

editor

ટીમ ઇન્ડિયા પર કોરોનાનો કહેર

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1