Aapnu Gujarat
રમતગમત

महिला टी20 चैलेंज : हरमनप्रीत, स्मृति और मिताली के बीच होगी टक्कर

भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज के बीच बुधवार से शारजाह में होने वाले महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट में खिताब के लिए टक्कर होगी। आईपीएल प्लेऑफ के साथ महिला टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 4 मैच होंगे जो 4, 5, 7 और 9 नवम्बर को खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में तीन टीमें सुपरनोवास, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स हिस्सा ले रही हैं। चार नवम्बर को सुपरनोवास और वेलोसिटी, 5 नवम्बर को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स तथा 7 नवम्बर को सुपरनोवास और ट्रेलब्लेजर्स का मुकाबला होगा। फाइनल 9 नवम्बर को होगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को तीनों टीमों का कप्तान नियुक्त किया गया है।
हरमनप्रीत सुपरनोवास, मंधाना ट्रेलब्लेजर्स और मिताली वेलोसिटी टीम की कप्तान होंगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला खिलाड़यिों के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बंगलादेश और न्यूजीलैंड की स्टार महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं।
टूर्नामेंट की तीनों टीमें इस प्रकार हैं :
सुपरनोवास : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स (उपकप्तान), चामरी अटापट्टू, प्रिया पूनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सीरीवर्दने, पूनम यादव, शकीरा सेलमन, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकर, आयुषि सोनी, अयाबोंगा खाका और मुस्कान मलिक।
ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), पूनम राउत, रिचा घोष, डी हेमलता, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लस्टोन, नथाकन चांथम, डियांड्रा डोटिन और काशवी गौतम।
वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मेघना सिंह, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिव्यदर्शनी, मनाली दक्षिणी, लेग कैस्पेरेक , डेनियल व्हाइट, सुन लूस, जहांआरा आलम और एम अनघ।

Related posts

ભુવનેશ્વર-બૂમરાહ વિના પણ ભારતનું બોલિંગ આક્રમણ મજબૂત : ઝહીર ખાન

aapnugujarat

रेसलर योगेश्वर दत्त बीजेपी में शामिल हुए

aapnugujarat

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ बेयरस्टॉ को विश्राम देकर गलती की : नासिर हुसैन

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1