Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शांतिपुरा, दहेगाम-नरोड़ा जंकशन पर ब्रिज बनेंगे

शहर के रिंगरोड पर शांतिपुरा और दहेगाम-नरोड़ा जंकशन के निकट दो नए फ्लाय ओवर ब्रिज बनाने का आयोजन औडा प्रशासन की ओर से शुरु किया गया है । यह दोन ये फ्लायओवर बनाने से ट्राफिक की समस्या को दुर किया जा सकेगा । इसके अलावा लोगों को अधिक सुविधाए मिल सकेगी । करोड़ो रुपये के खर्च के साथ यह दो नये फ्लाय ओवरब्रिज तैयार किये जाएंगे । इसके लिए जरुरी प्रक्रिया शुरु हो चुकी है । हालहि में औडा में अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन कमिटी की महत्वपूर्ण मिटींग हुई जिसमें अलग अलग विषयो पर चर्चा की गई । बैठक में औडा की ओर से सरदार पटेल रिंगरोड पर शुरु की गई आंतर सुविधा के कार्यों की जानकारी भी ली गई । औडा प्रशासन की ओर से रिंग रोड के शांतिपुरा जंकशन के निकट फ्लाय ओवरब्रिज और दहेगाम-नरोड़ा जंकशन के निकट नये फ्लाय ओवरब्रिज मिलाकर कुल दो नए फ्लाय ओवरब्रिज बनाने का आयोजन किया जा रहा है । इस संबंध में जानकारी दी गई । दो फ्लाय ओवर ब्रिज के प्रोजेक्ट को लेकर औडा प्रशासन की ओर से अधिक कार्रवाई शुरु की गई है । दुसरी ओर सरदार पटेल रिंग रोड पर इन दिनो दो रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण का काम चल रहा है । सनाथल के निकट ९१.८८ करोड के खर्च से १.३० किलोमीटर लंबे ओवरब्रिज बनाने की २० फिसदी कामगीरी पूर्ण हो चुकी है । इसके अलावा २२ अप्रैल २०२० तक यह ब्रिज का निर्माणकार्य पूर्ण कर लिया जाएगा ।
इसी तरह रणासण रेलवे ओवरब्रिज में अब तक सिर्फ पांच फीसदी कार्य हुआ है । इसे भी सनाथल रेलवे ओवरब्रिज के साथ ही बनाया जाएगा । यह ब्रिज के निर्माण के पीछे ५४ करोड़ रुपये खर्च होने का अंदाज है । इसके अलावा ७६ किमी लंबाईवाले सरदार पटले रिंगरोड पर १३.५० करोड़ के खर्च से एलईडी स्ट्रीटलाइ लगाई जाएगी ।

Related posts

મહિસાગરના ખેડૂત સાથે છ લાખની છેતરપીંડી કરનારી ઠગ ટોળકી ઝડપાઈ

editor

दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र-कच्छ में बारिश का पूर्वानुमान

aapnugujarat

कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार पसंदगी की कवायद में तेजी लायी गई

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1