Aapnu Gujarat
મનોરંજન

भारत-पाक के बीच नफरत बड़ा बिजनस है : ऋषि

बॉलिवुड के तेज तर्रार अभिनेता ऋषि कपूर ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर खुलकर बात करते हुए कहा कि लगता है दोनों देशों के बीच की यह नफरत कभी खत्म नहीं होगी । ऋषि कपूर की मानें तो जैसा माहौल आज है, वैसा ही पहले भी था, कहीं कोई बदलाव नहीं हुआ है । दोनों देशों के बीच की यह नफरत बहुत बड़ा बिजनेस है, जिसे पंडित और मौलवी खत्म नहीं देंगे । हिन्दू-मुसलमान और भारत-पाकिस्तान के बीच नफरत को उजागर करती फिल्म ‘मुल्क’ में ऋषि कपूर बेहद अहम किरदार निभा रहे हैं ।
ऋषि कहते है, मुझे अपने देश पर बेहद गर्व है । मुझे सभी तरह के अधिकार प्राप्त है । मैं किसी भी तरह की फिल्म बना सकता हूं, हां कोई कहानी कहते समय अपने देश के डेकोरम का धअयान रखना होगा, एक सीमा-रेखा है, जिसे क्राॆस नहीं करना है । भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर बात करते हुए ऋषि कपूर ने कहा, मैंने जब तक कई देशों का आपसी युद्ध और उनका मिला देख लिया है, लेकिन पाकिस्तान के साथ आज भी हमारे संबंध सुधर नहीं रहे हैं । कश्मीर की वजह से आज भी हमारा झगड़ा चल रहा है । दोनों सरकारों को आपसी बातचीत द्वारा इस मामले को खत्म करना चाहिए, लेकिन ऐसा लगता है यह कभी खत्म नहीं होगा । पाकिस्तान के साथ अपना पारिवारिक और इमोशनल रिश्ता बताते हुए ऋषि कपूर ने कहा, मेरे लिए भारत-पाकिस्तान का यह रिश्ता बेहद इमोशनल है । मेरा परिवार पेशावर से आया था, तब पाकिस्तान नहीं बना था । मेरे दादाजी १०२६ में मुंबई आए थे और बाद में कोलकाता गए । आज हालत ऐसी है कि मैं उस जगह नहीं जा सकता जहां मेरे दादाजी ने जन्म लिया ।

Related posts

દબંગ-૩નું નિર્દેશન પ્રભુદેવા કરશે

aapnugujarat

રિચા ચડ્ડા ઘુમકેતુ ફિલ્મને લઇને આશાવાદી

aapnugujarat

રિયા ચક્રવર્તીને કોર્ટે વિદેશ જવાની પરવાનગી આપી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1