Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार पसंदगी की कवायद में तेजी लायी गई

कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों की पसंदगी प्रक्रिया की कवायद में तेजी लायी गई है । निजी एजेन्सी के पास कांग्रेस ने सर्वे कराकर उम्मीदवारों की पसंदगी के लिए नया दांव चला है । पार्टी के सूत्रों का माने तो, इस बार उम्मीदवारों की पसंदगी के लिए माइक्रोप्लानिंग से कवायद शुरू की जा रही है । दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी सहित के अग्रणियों ने फिर एकबार गुजरात में इस बार के विधानसभा चुनावों में दो तृत्यांश बहुमत मिलने का दावा किया गया है । गुजरात विधानसभा की आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की पसंदगी करने की प्रक्रिया ऑलरेडी लेट हुई है, हालांकि अब पार्टी द्वारा लेट से उम्मीदवारों की पसंदगी की कवायद में तेजी लायी गई है । इस बार विधानसभा चुनावों में किसी भी तरीके से कमी नहीं रह जाए और परिणामों में पार्टी को भारी नुकसान नहीं हो इसके लिए सीटों पर जीत सके ऐसे उम्मीदवारों को टिकट देने की दिशा में विचार-विमर्श शुरू किया गया है । इसके लिए जनता का मूड जानने के लिए और कांग्रेस पार्टी की तरफ लोगों का क्या दृष्टिकोण है और जनता क्या चाहती है यह मुद्दे पर कांग्रेस ने एक निजी सर्वे भी कराया है और इसके आधार पर उम्मीदवारों की पसंदगी को अंतिम रूप दिया जाए ऐसी संभावना है । उल्लेखनीय है कि, पहले कांग्रेस पार्टी की गत वर्ष की कारोबारी में दिसम्बर -२०१६ तक में उम्मीदवारों की सूची जारी करने की संभावना व्यक्त की गई थी लेकिन यह संभव नहीं होने पर जनवरी-२०१७ तक में कई नाम जारी करने की बात आयी थी । लेकिन इसके बाद अब छह महीने बीत चुके अभी कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी नहीं हुई है या नाम चर्चा में आया ।जिसके ऑलरेडी पार्टी उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी करने में लेट हो चुका है लेकिन यह विलंब का चुनाव के परिणाम पर नकारात्मक असर नहीं पड़े इसके लिए अब लेट से कवायद शुरू करके इसमें तेजी लायी गई है और अब निकट के दिनों में सूची को अंतिम रूप देकर इसे जारी करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है ।

Related posts

થરામાં વેપારીઓ ધંધામાં મશગુલ નિયમોનું પાલન નહીંવત

editor

દિવાળીને લઇ છેલ્લી ઘડીની ખરીદી માટે લોકોની પડાપડી

aapnugujarat

ગુજરાતના ૨૨૦ તાલુકામાં હજુ અપેક્ષાથી ઓછો વરસાદ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1