Aapnu Gujarat
બ્લોગ

बुद्ध बंदना त्रिशरण

नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मासम्बुद्धस्स
Namo tassa Bhagavato Arahato SammasamBuddhassa
नमन है उस भगवान् (बुद्ध)को जिन्होंने अर्हत (जीवन मुक्त) पद को प्राप्त कर लिया है और जो सम्यक सम्बुद्ध(बोधी प्राप्त) है
Salute to the Blessed One, the Perfect One, the Fully Enlightend One
बुद्धं सरणं गच्छामि
Buddham saranam gacchaami
मैं बुद्ध की शरण जाता हूँ।
I go to the Buddha as my reguge
धम्मं सरणं गच्छामि
Dhammam saranam gacchaami
मैं धम्म की शरण जाता हूँ।
I go to the Dhamma as my refuge
संघं सरणं गच्छामि
Sangham saranam gacchaami
मैं संघ की शरण जाता हूँ।
I go to the Sangha as my refuge
दुतियम्पि बुद्धं सरणं गच्छामि
Dutiyampi Buddham saranam gacchaami
दूसरी बार मैं बुद्ध की शरण जाता हूँ।
Second time, I go to the Buddha as my refuge
दुतियम्पि धम्मं सरणं गच्छामि
Dutiyampi Dhammam saranam gacchaami
दूसरी बार मैं धम्म की शरण जाता हूँ।
Second time, I go to the Dhamma as my refuge
दुतियम्पि संघं सरणं गच्छामि
Dutiyampi Sangham saranam gacchaami
दूसरी बार मैं संघ की शरण जाता हूँ।
Second time, I go to the Sangha as my refuge
ततियम्पि बुद्धं सरणं गच्छामि
Tatiyampi Buddham saranam gacchaami
तीसरी बार मैं बुद्ध की शरण जाता हूँ।
Third time, I go to the Buddha as my refuge
ततियम्पि धम्मं सरणं गच्छामि
Tatiyampi Dhammam saranam gacchaami
तीसरी बार मैं धम्म की शरण जाता हूँ।
Third time, I go to the Dhamma as my refuge
ततियम्पि संघं सरणं गच्छामि
Tatiyampi Sangham saranam gacchaami
तीसरी बार मैं संघ की शरण जाता हूँ।
Third time,I go to the Buddha as my refuge
पंचशील
✍✍✍✍✍✍✍
(Five Precepts)
पाणातिपाता वेरमणी, सिक्खापदं समादियामी
Panatipata veramini sikkhapadam samadiyaami
मैं प्राणी हिंसा से विरत रहने की शिक्षा ग्रहण करता /करती हूँ।
I undertake to observe the precept to abstain from killing of living beings
अदिन्नादाना वेरमणी, सिक्खापदं समादियामी
Adinnadana veramini sikkhapadam samadiyaami
मैं चोरी से विरत रहने की शिक्षा ग्रहण करता/करती हूँ।
I undertake to observe the precept to abstain from not taking what is not given(theft/stealing).
कामेसुमिच्छाचारा वेरमणी, सिक्खापदं समादियामी
Kamesu micchachara veramini sikkhapadam samadiyaami
मैं कामेसु (कामादि )मिच्छा (मिथ्या )आचरण से विरत रहने की शिक्षा ग्रहण करता /करती हूँ।
I undertake to observe the precept to abstain from sexual misconduct etc.
मूसावादा वेरमणी, सिक्खापदं समादियामी
Musavada veramini sikkhapadam samadiyaami
मैं मूसा (झूठ )वचन से विरत रहने की शिक्षा ग्रहण करता /करती हूँ।
I undertake to observe the precept to abstain from false speech/talking lies.
सुरामेरय-मज्ज पमादठाना वेरमणी, सिक्खापदं समादियामी
Sura-meraya-majja pamadatthana veramini sikkhapadam samadiyaami
मैं शराब, मेरय (एक प्रकार की मदिरा ) जुआदि के पमाद (प्रमाद ) से विरत रहने की शिक्षा ग्रहण करता /करती हूँ।
I undertake to observe the precept to abstain from taking intoxicating drinks and drugs causing indolence.

22 प्रतिज्ञाएं
✍✍✍✍✍✍✍
1. मैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश को कभी ईश्वर नहीं मानूँगा और न ही मैं उनकी पूजा करूंगा ।
2. मैं राम और कृष्णा को कभी ईश्वर नहीं मानूँगा, और न ही मैं उनकी पूजा करूंगा ।
3. मैं गौरी, गणपति आदि हिंदू धर्म के किसी देवी देवता को नहीं मानूँगा और न ही उनकी पूजा करूंगा ।
4. ईश्वर ने कभी अवतार लिया है, इस पर मेरा विश्वास नहीं |
5. मैं ऐसा कभी नहीं मानूँगा कि तथागत बुद्ध विष्णु के अवतार है । ऐसे प्रचार को मैं पागलपन और झूठा समझता हूँ |
6. मैं कभी श्राद्ध नहीं करूंगा और न ही पिंडदान करवाउँगा ।
7. मैं बौध धम्म के विरूद्ध कभी कोई आचरण नहीं करूंगा ।
8. मैं कोई भी क्रिया-कर्म ब्राह्मणों के हाथों से नहीं करवाऊंगा ।
9. मैं इस सीधान्त को मानूँगा कि सभी इंसान एक समान है ।
10. मैं समानता की स्थापना का यत्न करूंगा ।
11. मैं बुद्ध के आष्टांग मार्ग का पूरी तरह पालन करूंगा ।
12. मैं बुद्ध के द्वारा बताई हुई दस परिमिताओ का पूरा पालन करूंगा |
13. मैं प्राणी मात्र पर दया रखूँगा और उनका लालन-पालन करूंगा।
14. मैं चोरी नहीं करूंगा |
15. मैं झूठ नहीं बोलूँगा ।
16. मैं व्याभिचार नहीं करूंगा ।
17. मैं शराब नहीं पीऊंगा |
18. मैं अपने जीवन को बुद्ध धम्म के तीन तत्वो-अथार्त प्रज्ञा, शील और करूणा पर ढालने का यत्न करूंगा ।
19. मैँ मानव मात्र के विकास के लिए हानिकारक और मनुष्य मात्र को उच्च – नीच मानने वाले अपने पुराने हिंदू धर्म को पूर्णत: त्यागता हूँ और बुद्ध धम्म को स्वीकार करता हूँ |
20. यह मेरा पूर्ण विश्वास है कि गौतम बुद्ध का धम्म ही सही धम्म हैं ।
21. मैं यह मानता हूँ कि अब मेरा नया जन्म हो गया है ।
22. मैं यह प्रतिज्ञा करता हूँ कि आज से मैं बुद्ध धम्म के अनुसार आचरण करूँगा ।

Related posts

મધ્યપ્રદેશ, રાજસ્થાન અને છત્તીસગઢમાં પણ કોંગ્રેસ મુક્ત ભારતનો નારો ગુંજશે

aapnugujarat

અજાત શત્રુ રાજકારણી અટલ બિહારી વાજપેયી

aapnugujarat

प्रकृति का तिसरा नियम

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1