Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

मुकेश अंबानी ने बदली अरबों की जिंदगीः फोर्ब्स का दावा

अरबों की लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने और अपनी इंडस्ट्री में बडे सुधार करने वाली दुनिया की २५ हस्तियों में मुकेश अंबानी को पहला स्थान मिला है । फोर्ब्स की ओर से जारी की गई सूची में रिलायन्स इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को टॉप पर रखा गया है । मौजूदा स्थिति से असंतुष्टि रखने और दुनिया भर के लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने की इच्छा रखने वाले लोगों को इस सूची में जगह दी गई है । भारत में जियो की लॉन्चिंग के साथ इंटरनेट क्रांति लाने और आम लोगों तक डेटा की आसान पहुंच के लिए उन्हें पहला स्थान दिया गया है । रिलायन्स जियो का जिक्र करते हुए फोर्ब्स ने अंबानी के बारे में लिखा, तेल और गैस कारोबारी ने धमाके के साथ टेलिकॉम मार्केट में एन्ट्री की और बेहद कम दाम पर लोगों को फास्ट इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई । जियो ने छह महीने के भीतर १० करोड ग्राहक बनाए और मार्केट में कई कंपनियों को बदलाव के लिए मजबूर होना पडा । फोर्ब्स ने अंबानी की उस बात का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा था, जो कुछ भी डिजिटल हो सकता है, वह डिजिटल हो रहा है ।
भारत इसमें पीछे नहीं रह सकता । मुकेश अंबानी के अलावा इस सूची में होम अप्लायंसेज कंपनी डायसन के फाउन्डर जेम्स डायसन, सऊदी के डेप्युटी क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान, अफ्रीकी रिटेल टाइकून क्रिस्टो वीजे और ब्लैक रॉक के फाउन्डर लैरी फिंक जैसी हस्तियों को जगह दी गई हैं ।

Related posts

સેન્સેક્સમાં ૩૧૮ પોઈન્ટનો ઉછાળો

aapnugujarat

RBI announces NEFT timings may change from December 2019

aapnugujarat

ગુજરાત ચૂંટણી પરિણામની સીધી અસર શેરબજાર પર રહે તેવી વકી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1