Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बडौदा रेलवे स्टेशन में एयरपोर्ट की तरह ही प्लेट फार्म किराया देने की तैयारी

वडोदरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी अब शाहनाइयां गूंजने लगेंगी । तीन घंटे के अंतराल पर ट्रेन आने पर विवाह, रिसेप्शन, बर्थ-डे पार्टी व प्रदर्शनी के लिए प्लेटफार्म किराए पर देने की तैयारी की गई है । आमंत्रण-पत्र व विवाह की कंकोत्री पर स्थल के तौर पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का उल्लेख किया जा सकेगा । वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक डॉ. जीनिया गुप्ता के अनुसार प्लेटफार्म किराए पर देने का निर्णय रेलवे मंत्रालय ने पिछले वर्ष अगस्त महीने में किया था, लेकिन ज्यादा प्रचार नहीं किया गया और नियम भी कड़े होने के कारण किराए पर लेने वालों ने उत्साह नहीं दिखाया । अब पुनः वडोदरा रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म संख्या ६ किराए पर देने की संभावना है । इसके लिए रेलवे बोर्ड से समर्थन मांगा गया है । बुलेट ट्रेन परियोजना के मद्देनजर फिलहाल प्लेटफार्म का अंतिम निर्णय नहीं हो सका है । रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म किराए पर लेने के लिए शहर में प्रतापनगर पर लेने के लिए शहर में प्रतापनगर स्थित वडोदरा रेलवे मंडल कार्यालय के वाणिज्यिक विभाग में आवेदन कराना होगा । उनके अनुसार वडोदरा मंडल में स्थित छोटे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया को विवाह समारोह अथवा किसी भी समारोह व प्रदर्शनी के लिए २ से २० दिन तक किराए दिया जा सकेगा । गौरतलब है कि वडोदरा एयरपोर्ट भवन को समाजिक आयोजनों के लिए किराए पर दिया जा रहा है ।

Related posts

કિંમતી જમીન કૌભાડમા સંડોવાયેલ બે શખ્સોના આગોતરા જામીન મંજુર

editor

રાહુલ ગાંધી આજથી ફરીથી ઝંઝાવતી પ્રચાર કરવા તૈયાર

aapnugujarat

મેટ્રો સિટી અમદાવાદમાં મફત વાઇ-ફાઇ સેવાનો પ્રારંભ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1