Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

कार्ड से पेमेंट से पहले अच्छी तरह चेक करें पीओएस मशीन

अगली बार जब आप शॉपिंग करने जाएं तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने से पहले एक बार पॉइंट ऑफ सेल मशीन में कार्ड स्वाइप करने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि कहीं उसके साथ किसी और मशीन को तो नहीं जोडा गया है । हो सकता है बदमाशों ने पीओएस के साथ कुछ जोड़ रखा हो और आपके कार्ड का क्लोन तैयार हो जाए । एक एयरफोर्स अधिकारी और एमएनसी में काम करने वाला, दोनों ने अपने कार्ड स्वाइप किए और ४०-४० हजार रुपये उनके अकाउंट से निकल गए । एक दिन में इतनी ही रकम एक खाते से निकाली जा सकती है । हो सकता है कि ये दोनों घटनाएं एक ही गैंग ने अंजाम दी हों, जो स्किमर्स का इस्तेमाल कर क्लोन तैयार करते हों । एयरफोर्स अधिकारी ने बताया कि उनकी पत्नी ने गुरुवार शाम को सरोजिनी नगर मार्केट में कार्ड स्वाइप किया था । कुछ देर बाद उनके मोबाइल नंबर पर सीआर पार्क में एक एटीएम से १०,००० रुपये निकाले जाने का मेसेज आया । वह कार्ड ब्लॉक कर पाते, इससे पहले ही उसी इलाके में उनके कार्ड से तीन और ट्रांजैक्शनन्स कर ली गई । इसके बाद उन्होंने सीआर पार्क थाने में शिकायत दर्ज करवाई । इसी तरह वसंत विहार इलाके में रहने वाले एक एमएनसी कंपनी में काम करने वाले शख्स के साथ हुआ ।
उन्होंने सोमवार को आईजीआई एयरपोर्ट पर एक कैब ऑपरेटर के कियॉस्क में स्वाइप किया था और कुछ समय बाद उनके अकाउंट से पैसे ट्रांजैक्शन का मेसेज आया । पैसे निकलने के तरीके से साफ है कि दोनों वारदातों को स्किमर के जरिए अन्जाम दिया गया । पुलिस ने बताया महज ७००० रुपये तक के दाम में मिलने वाले स्किमर्स बी आसानी से मिल जाते है ।

Related posts

પાંચ રાજ્યોમાં અંદર ૧૫ એપ્રિલથી ઇ-વે બિલનો અમલ

aapnugujarat

સોના-ચાંદીના ભાવ ઘટ્યા

aapnugujarat

LICએ અદાણી ગ્રૂપની ચાર કંપનીઓમાં વધુ શેર ખરીદ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1