Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

हनी ट्रैप में आईपीएस के फंसने की आशंका : रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल काडर के एक आईपीएस अफसर की एक तस्वीर सामने आने से कई सवाल उठने लगे है । दरअसल, इस तस्वीर में अफसर एक यूक्रेनियन मॉडल के साथ दिख रहे है । फोटो में मॉडल ने अफसर की वर्दी पहन रखी है । हालांकि, यह साफ नहीं हो सकता है कि वर्दी उसी अफसर की है या किसी और की । मामले में उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने फरेंसिक मदद मांगी है । मॉडल को युपी पुलिस ने हाल ही में बिना वैध दस्तावेजों के देश में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया है । पुलिस के पता चला कि मॉडल कई आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी रही है । उसके पास से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया गया । वह भारत से नेपाल के रास्ते किसी पश्चिम एशियाई देश जाने वाली थी लेकिन उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया । यूपी पुलिस एसटीएफ ने उसे गोरखपुर के होटेल से गिरफ्तार किया । उसके पास से हजार डॉलर, आईपैड और दो सेलफोन बरामद किए गए । एसटीएफ को उसके फोन में आईपीएस अफसर की तस्वीर मिली । तस्वीर में मॉडल और अफसर काफी करीब दिखाई दे रहे है । बताया जा रहा है कि यह आईपीएस फिलहाल पश्चिम बंगाल पुलिस में डीजी पद पर कार्यरत है । केंद्र सरकार में भी वह अहम भूमिकाएं निभा चुके है । यूपी एसटीएफ इस बारे में आईपीएस अफसर से पुछताछ करना चाहती है । अधिकारियों को डर है कि हनी-ट्रैप का मामला हो सकता है । कुछ भी पुख्ता कहने से पहले वह फरेंसिक टीम से फोटो की सत्यता प्रमाणित कराना चाहते है । ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इस अफसर का नाम किसी विवाद में आया है ।

Related posts

મહારાષ્ટ્રમાં મરાઠા આરક્ષણ પર રાજ્ય મંત્રીમંડળે વટહુકમને આપી મંજૂરી

aapnugujarat

સજાતીય સંબંધ મામલે આજે સુપ્રિમમાં ફેંસલો

aapnugujarat

बिहार चुनाव : JDU ने 15 बागी नेताओं को किया निष्कासित

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1