Aapnu Gujarat
રમતગમત

हीना सिद्धू ने निशानेबाजी में भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

हीना सिद्धू का राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी है । हीना ने मंगलवार को महिलाओं की २५ मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नए कॉमनवेल्थ गेम्स के रेकॉर्ड के साथ पीला तमगा जीतकर निशानेबाजी में भारत को तीसरा गोल्ड दिलाया । हीना का फाइनल स्कोर ३८ रहा जिनमें से दो सीरीज में उसने परफेक्ट-५ का स्कोर किया । २८ वर्षीय हीना को इस साल फरवरी में टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोट्‌र्स अवॉड्‌र्स में शूटर ऑफ द इयर के खिताब से नवाजा गया । यह खिताब उन्हें २०१७ में उनके प्रदर्शन के लिए दिया गया था । हीना के पति और भारतीय निशानेबाजी टीम के मैनेजर रौनक पंडित उनके साथ खड़े थे । जैसे ही हीना को विजेता घोषित किया गया, उनके रौनक उन्हें उठाकर झूमने लगे । ऑस्ट्रेलिया की एलेना गालियाबोविच दूसरे स्थान पर रहीं । हीना ने इससे पहले १० मीटर एयर पिस्टल में भी रजत पदक जीता था जिसमें मनु भाकर को गोल्ड मिला था । नसों से जुड़ी समस्या के कारण हालांकि हीना को ट्रिगर दबाने में दिक्तत हो रही थी । उन्होंने कहा, मुझे लगातार दिक्कत थी लेकिन आज ज्यादा महसूस नहीं हुई । १० मीटर एयर पिस्टल के दौरान बहुत परेशानी हो रही थी । मैं इसके लिए फिजियोथेरेपी करा रही थी लेकिन आज मैंने फिजियों को बिल्कुल मना कर दिया और शुक्र है कि मैने ऐसा किया । इससे पहले गत सिल्वर मेडलिस्ट और अनुभवी शूटर गगन नारंग पुरूषों के ५० मीटर राइफल प्रोन में सातवें और पहली बार इन खेलों में उतरे चैन सिंह चौथे स्थान पर रहे ।

Related posts

સાઉથ આફ્રિકાએ શ્રીલંકાને હરાવ્યું

editor

ટીમ ઇન્ડીયાનું ટી૨૦ વર્લ્ડકપ જીતવાનું સપનું તોડી શકે

editor

ચોથી ટેસ્ટ : ઇંગ્લેન્ડના ૯ વિકેટે ૪૯૧ રન : કુકે અણનમ બેવડી સદી કરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1