Aapnu Gujarat
ગુજરાત

डेबिट कार्ड मिलने के चौथे दिन में २६ हजार रुपये निकाल लिया गया : नारणपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज

बैंक से एटीएम कार्ड लेने के चौथे दिन में शास्त्रीनगर क्षेत्र में रहती एक महिला की बैंक अकाउन्ट में से २५,७०० रुपये की खरीदी हुई होने की घटना हुई है । किसी चोर ने डेबिट कार्ड चालू करने के बहाने फोन करके डेबिट कार्ड का नंबर और ओटीपी नंबर ले लिया था । महिला ने नारणपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है ।
शास्त्रीनगर शोपिंग सेन्टर में अरुणाबहन अग्रवाल की नवावाडज सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में अकाउन्ट है उनकी बड़ी बेटी शिवांगी बेंगलुरु में अभ्यास करती है । अरुणाबहन १७ फरवरी को बैंक में गई थी और एटीएम के बारे में जांच की थी । हालांकि बैंक कर्मचारी ने अपनी बेटी बेंगलुरु होने की वजह से एटीएम कार्ड नहीं मिलेगा यह बताया था । सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अरुणाबहन का अकाउन्ट होने की वजह से एटीएम कार्ड लेने के लिए बैंक कर्मचारी ने बताया था । उन्होंने फोर्म भरकर एटीएम का कार्ड लिया था और दो दिन में कार्ड चालू हो जाएगा यह बताया था । २१ फरवरी को अरुणाबहन के मोबाइल फोन पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में से बोल रहा हूं और आपका एटीएम का कार्ड चालू करने की वजह से एटीएम कार्ड का नंबर और ओटीपी नंबर मांगा था । नौ बार ओटीपी नंबर लेने के बाद एटीएम चालू हो जाएगा यह सामनेवाले व्यक्ति ने बताया था ।

Related posts

સોમનાથ મંદિરના અતિથિ ગૃહો કાર્યરત

editor

રાજયસભા ચૂંટણી : ભાજપ અને કોંગ્રેસના છ ઉમેદવારો

aapnugujarat

विवाद खत्म करने के लिए बीएपीएस-वडताल की अपील

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1