Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

चर्च, धर्म और गॉड को खरीदना चाहती है बीजेपी पार्टी : मेघालय में राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला

चुनावी राज्य मेघालय के दौरे पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक जनसभा में भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी ने यहां के चर्चा को करोड़ो रुपये का ऑफर दिया है । बीजेपी चर्च, धर्म और गॉड को खरीदना चाहती है जो घिनौना है । कांग्रेस अध्यक्ष ने मेघालय की जनता से कांग्रेस को एक बार फिर सत्ता में लाने की अपील की । इससे पहले शिलांग में राहुल गांधी ने रोड शो किया और इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका फूलों से स्वागत किया । राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, बीजेपी यहां आई और मेघालय के चर्चा को करोड़ो रुपये का ऑफर दिया । इसी तरह से वह सोचती है कि कांग्रेस के विधायकों को खरीदा जा सकता है और यहां सरकार बनाई जा सकती है । राहुल ने कहा, बीजेपी यह भी सोचती है कि वे यहां पर आ सकते है और चर्च, धर्म और गॉड को खरीद सकते है । यह घिनौना है । बता दें मेघालय में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । पूर्वोत्तर भारत पर कभी राज करने वाली कांग्रेस पार्टी इन दिनों इलाके में अस्तित्व बचाए रखने के संकट से जुझ रही है । मेघालय चुनाव से कांग्रेस को काफी उम्मीदें हैं । उधर, देश के अन्य हिस्सों की तरह ही मेघालय में भी कमल खिलाने के लिए बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है । मेघालय में दिवंगत पीएम संगमा की पार्टी नैशनल पीपुल्स पार्टी और बीजेपी से कांग्रेस को तगड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है । हालांकि पिछले आठ सालों से सत्ता में काबिज मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को पूरा भरोसा है कि उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आएगी । मुकुल संगमा के आत्मविश्वास को छोड़ दे तो वर्ष २०१६ में हुए तुरा लोकसभा उपचुनाव में एनपीपी ने उन्हें तगड़ा झटका दिया था ।

Related posts

મોનસુનમાં હજુ સુધી ૯૯૩ લોકોના મોત

aapnugujarat

9 जून को पटना में होगी JDU कार्यकारिणी की बैठक

aapnugujarat

हमसे जलती है BJP: आदित्य

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1