Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गोमतीपुर में बुटलेगर हुसैन के घर पर छापेमारी की गई

नशाबंदी के सख्त कानून के कार्यान्वयन बाद भी अहमदाबाद में पुलिस के डर बिना शराब का धंधा चल रहा है । गोमतीपुर क्षेत्र में स्थित कुख्यात बुटलेगर हुसैन के घर में पुलिस ने छापेमारी करके शराब का जत्था जब्त किया गया है । शराब की बिक्री के लिए और बुटलेगर पर लगाम लगाने के लिए सेक्टर -२ के जोइन्ट पुलिस कमिशनर अशोक यादव तैयारी कर रहे है तब पुलिस के नेतृत्व के तहत कई बुटलेगर शनिवार को भी शराब का धंधा चला रहे है । ऐसे ही एक बुटलेगर का पर्दाफाश गत दिन जोन ५ के स्कवोर्ड ने किया है । गोमतीपुर क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से शराब का धंधा चलानेवाले हुसैन के घर में पुलिस ने शराब का जत्था जब्त किया है । जोन -५ स्कवोर्ड को जानकारी मिली है कि गोमतीपुर क्षेत्र में स्थित भोगीलाल की चाली में रहते हुसैन ने अपने मकान में गुप्त जगह बनाकर शराब का जत्था छिपाया हुआ है । मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने हुसैन के घर में पहुंच गई थी और गुप्त जगह को ढूढ़ने के लिए पूरे मकान की तलाश की गई है । इस दौरान में पुलिस ने एक तिजोरी का दरवाजा खोला था, जिसमें ड्रोवर लगाया हुआ था । पुलिस ने ड्रोवर हटा देने पर इसमें रुम में जाने का रास्ता मिला था । पुलिस बेसमेन्ट में पहुंची तो वहां से उनको १.११ लाख रुपये का शराब मिला था । पुलिस की छापेमारी से पहले ही बुटलेगर नजीर हुसैन उर्फ हुसैन उस्मानभाई सधी, उनका पुत्र युनूस, फजल और पुत्री यास्मिना फरार हो गये थे । हुसैन के घर में से मिले शराब में गोमतीपुर पुलिस के कामकाज पर कई प्रश्न खड़े हो चुके है जिसे उच्च अधिकारियों ने बहुत ही गंभीरता से लिया है ।

Related posts

કૃષ્ણનગરી દ્વારકામાં ૩૦ એપ્રિલ સુધી બજારો બંધ

editor

નાંદોદ મતવિસ્તારના ઝોનલ, પ્રિસાઇડીંગ-આસિસ્ટન્ટપ્રિસાઇડીંગ અને પોલિંગ ઓફિસરોનો યોજાયેલો તાલીમવર્ગ

aapnugujarat

રાજપીપળામાં સાંસદ મનસુખ વસાવાને ઉડાવી દેવાની ધમકી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1