Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पीएम मोदी से मतभेद खत्म करने तोगड़िया की अपील 

विश्व हिंदु परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपने पुराने रिश्तों को सुधारने की पहल की है । तोगड़िया ने पीएम मोदी को भेजे संदेश में अपील करते हुए कहा है कि वह देश और हिन्दुत्व के हित में उनके साथ आएं और आपसी मतभेदों को खत्म करें । तोगड़िया ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा, नरेंद्र भाई चलिए साथ आते है और देश के लिए काम करते है । देश के सामने बेरोजगारी, किसानों की बदहाल स्थिति और उद्योगो की बहाली की बड़ी चुनौतियां हैं । देश से किए वादों को पूरा करने के लिए हमारा साथ आना जरूरी है । तोगड़िया ने यह भी कहा कि वह पीएम मोदी के पुराने दोस्त हैं और इस नाते वह उन्हें मशविरा भी देना चाहते है कि वह उस सीढ़ी को ना तोड़े जिसके सहारे वह इस शिखर पर पहुंचे है । पीएम मोदी को बड़ा भाई कहते हुए तोगड़िया ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मोटा भाई सत्ता के आकाश से जमीन पर देखते हुए हमारे जैसे पुराने दोस्तों से संवाद करेंगे । तोगड़िया ने कहा कि पीएम मोदी विदेश के नेताओं से संवाद करते हैं और अब उन्हें हम जैसे नेताओं के लिए भी थोड़ा वक्त निकालना चाहिए । इससे पूर्व गुजरात की राज्य सरकार ने तोगड़िया समेत कई अन्य लोगों पर लगे हत्या के प्रयास के मुकदमे को वापस ले लिया था ।
गुजरात सरकार के इस फैसले पर तोगड़िया ने मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, और गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा को धन्यवाद दिया है । बताते चलें कि संघ के प्रचारक के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी प्रवीण तोगड़िया के सीनियर रह चुके है और एक जमाने में दोनो के संबंधों को बेहद धनिष्ठ माना जाता था ।

Related posts

અ’વાદ એરપોર્ટ પર FASTag કાર પાર્કિંગની સુવિધા શરૂ કરાશે

aapnugujarat

અમદાવાદમાં ડૉ. બાબાસાહેબ આંબેડકર કેલેન્ડરનું વિતરણ કરાયું

aapnugujarat

મહેસાણા જિલ્લા ભાજપ દ્વારા ઉમેદવારની યાદી જાહેર કરવામાં આવી.

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1