Aapnu Gujarat
મનોરંજન

अब मलयेशिया में बैन हुई भंसाली की फिल्म पद्मावत

भारत में तमाम विवादों के बाद पद्मावत फिल्म भले ही रिलीज हो गई हो, लेकिन अब यह सुदूर मलयेशिया में बैन हो गई है । भारत में जहां इस फिल्म से राजपूत समुदाय की भावनाएं आहत होने का तर्क देकर कुछ लोग विरोध कर रहे थे, वहीं मलयेशिया में इस्लामिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है । मलयेशिया के नैशनल फिल्म सेंसरशिप बोर्ड ने देश में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के रिलीज पर बैन लगा दिया है । कहा जा रहा है कि मूवी में जिस तरह से अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को दिखाया गया है, वह मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत कर सकता है । मीडिया रिपोट्‌र्स के मुताबिक बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद जाम्बेरी अब्दुल अजीज ने एक बयान में कहा कि मुस्लिम बहुत देश मलयेशिया में फिल्म की स्टोरीलाइन चिंता का विषय है । अजीज ने कहा, फिल्म की स्टोरीलाइन इस्लामिक भावनाओं को प्रभावित करती है । यह मलयेशिया जैसे मुस्लिम बहुल देश में चिंता की बात है । १६वीं सदी के भारतीय कवि मलिक मोहम्मद जायसी की काव्य रचना पद्मावत पर आधारित इस फिल्म का नाम भंसाली ने पद्मावती के नाम पर रखा था, लेकिन तमाम विवादों के बाद सेंसर बोर्ड के सुझाव पर उन्होंने नाम को बदलते हुए पद्मावत कर दिया । भारत में श्री राजपूत करणी सेना के संगठन ने फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था । संगठन का आरोप था कि यह फिल्म राजपूत समाज की भावनाओं को आहत करने वाली है । यहां तक बीजेपी और कांग्रेस जैसे बड़े राजनीतिक दलों के कई नेताओं ने फिल्म को लेकर निवेदन दिया था ।

Related posts

તુષાર કરીના કપૂર માટે ૧૨-૧૪ કલાક રાહ જોતો હતો

aapnugujarat

सुशांत के पिता ने रिया पर लगाया आरोप, बोले – मेरे बेटे को जहर देती थी, हत्यारि है वो

editor

નક્સલવાદીઓની ધમકી બાદ અક્ષય કુમારને મજબૂત સુરક્ષા પૂરી પાડવાની મહારાષ્ટ્રના પોલીસ વડાની ખાતરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1