Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

आयकर रिटर्न करना पड़ा महंगा, मजदूर निकला ड्रग डीलर : रिपोर्ट

टैक्स भरना अच्छी बात होती है लेकिन बेंगलुरु में एक व्यक्ति को यह महंगा पड़ गया । दरअसल, आयकर रिटर्न फाइल करने समय ३४ साल इस मजदूर ने अपनी सालाना आय ४० लाख बताई और इसका स्त्रोत भी उजागर नहीं किया । शक होने पर मजदूर पर नजर रखी गई और पाया कि वह असल में एक ड्रग डीलर है । रचप्पा रंगा ने आईटी-रिटर्न फाइल करते समय २०१७-१८ की अपनी सालाना आय ४० लाख बताई । इस पर पुलिस को शक हुआ और उस पर नजर रखी जाने लगी । उधर, आयकर अधिकारियों ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया क्योंकि उसने रिटर्न में आय का स्त्रोत नहीं लिखा था । सुत्रों के मुताबिक, जब आयकर विभाग ने रचप्पा के खिलाफ जांच शुरू की थी उसने वकीलों की सलाह पर खुद को क्लास-१ ठेकेदार के रूप में रजिस्टर कराया, लेकिन वह फिर भी बच नहीं सका । पुलिस की जांच में पता लगा कि साल २०१३ तक रचप्पा मजदूर था । उसके बाद उसने ड्रग-डीलिंग शुरू की । उसने कई युवाओं को काम पर लगाया और इस धंधे में करोंड़ों रुपये भी कमाए । यही नहीं, वह कनकपुरा रोड पर ४०,००० रुपये के किराये वाले विला में रहता है । उसके पास गाड़ी और गांव में संपत्ति भी है । बताया जाता है कि वह हर महीने लगभग ३० किलो गांजा बेचता था जिसकी कीमत लगभग ३५,००० रुपये किलो थी । पुलिस को शक होने पर उसके घर पर धावा बोला गया जहां से उसे और उसके एक साथी श्रीनिवास को दबोच लिया गया । हालांकि, उनका एक और साथी बच निकलने में कामयाब रहा । पुलिस ने उसकी गाड़ी, मोबाइल, ५ लाख नकदी और २६ किलोग्राम गांजा बरामद किया है ।

Related posts

अनुच्छेद ३७० : सरकार का फैसला सही, नेहरू ने भी इसे बताया था अस्थायी : दीपेंदर सिंह हुड्डा

aapnugujarat

Delhi Assembly Speaker Disqualifies MLA Alka Lamba

aapnugujarat

અમૃતસર બ્લાસ્ટમાં પાકિસ્તાની કનેક્શન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1