Aapnu Gujarat
ગુજરાત

आरएसएस की तर्ज पर पास प्रचारकों की टीम बनाएंगे हार्दिक

गुजरात चुनाव समाप्त होने के बाद पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल अब बीजेपी सरकार के खिलाफ आंदोलन को तेज करने के लिए अब प्रचारकों की टीम तैयार करेंगे । हार्दिक इन प्रचारकों की टीम का गठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तर्ज पर करेंगे । पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक शुरू में २४९० प्रचारकों की टीम का गठन करेंगे । ये सभी प्रचारक पूरे राज्य भर में घूम कर नागरिकों के अधिकारों और सरकार की नीतियों को लागू कराने में गलतियों को लेकर जागरूकता फैलाएंगे । हार्दिक मुख्य तौर पर शहरी इलाकों पर फोकस करेंगे, जहां पाटीदारों ने बीजेपी के खिलाफ बड़ी संख्या में वोट नहीं किया था । टीओआई से बातचीत में हार्दिक ने बताया, शुरुआत में हम गुजरात के हर तालुका में २५६ लोगों की टीम बनाएंगे । ये टीम केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों के खिलाफ अभियान को तेज करेगी । मैंने शहरी युवाओं पर फोकस करने के लिए सोशल मीडिया कैम्पेनर्स की टीम भी बनाई है । गौरतलब है कि २०१५ में आरक्षण आंदोलन शुरू करने से पहले तक हार्दिक खुद आरएसएस और विहिप जैसे दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े हुए थे । अब वह बीजेपी को उसी के अंदाज में टक्कर देना चाहते है । पास के एक सूत्र ने बताया, हमारे ज्यादातर सदस्य पहले बीजेपी या आरएसएस से जुड़़े रहे हैं । इसलिए हमें अच्छे से पता है कि इन ताकतों से कैसे लड़ना हैं । गुजरात आरएसएस चीफ मुकेश मल्कान ने टीओआई से कहा, अगर कोई हमारे कार्यकर्ता के तरीके का अनुसरण करता है तो यह तो खुद उनके लिए ही बहुत अच्छी बात है ।

Related posts

जस्टिस जयंत पटेल के समर्थन में वकीलों ने की हड़ताल

aapnugujarat

શંકરસિંહે કોંગ્રેસ છોડી તેથી કોંગ્રેસમાં શાંતિ ફેલાઇ : અશોક ગહેલોત

aapnugujarat

વિપક્ષના નેતાની પસંદગી માટે કૉંગ્રેસના ધારાસભ્યોની બેઠક બુધવારે મળશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1