Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

युपी : हज हाउस की दीवारों पर चढ़ा गेरुआ रंग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय के बाद यूपी हज हाउस समिति की दीवारों का भी भगवाकरण हो गया है । लखनऊ के बापू भवन के सामने स्थित यूपी हज समिति की दीवारें शुक्रवार को भगवा रंग दिखी । इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है । खबर के मुताबिक अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड की तरफ से हज हाउस में भगवा पेंट कराया गया है । इससे पहले हज हाउस की दीवारों पर सफेद और हरा रंग था । इस बारे में यूपी के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा की तरफ से बयान जारी हुआ । मंत्री ने कहा, इस तरह की चीजों विवाद पैदा करने की जरूरत नहीं है । केसरिया रंग ऊर्जा का प्रतीक है और चमकदार होने की वजह से इमारतों पर अच्छा लगता है । विपक्ष के पास हमारे खिलाफ कोई बड़ा मुद्दा महीं है इसलिए वे अप्रसंगिक मुद्दे उठाते है । इमारतों का गेरुआ रंग से पेंट होने का सिलसिला सिर्फ राजधानी लखनऊ नहीं बल्कि यूपी के इलाकों में देखने को मिल रहा है । इससे पहले दिसम्बर महीने में पीलीभीत के १०० से भी ज्यादा प्राथमिक विद्यालय भगवा रंग दिए गए थे ।
शिक्षको के बावजूद भी गांव के सरपंच ने स्कूलो की दीवारों को पेंट करा दिया था । इमारतों के भगवाकरण का सिलसिला अक्टूबर महीने से जारी है जब मुख्यमंत्री के दफ्तर एनेक्स को केसरिया रंग में पेंट किया गया था । लखनऊ से शास्त्री भवन में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पहले सफेद रंग पेंट था । इसके बाद कई सरकारी इमारतों को गेरुआ रंग में रंगा जा रहा है ।

Related posts

બાબા રામ રહીમ જેલમાં કેદી નંબર ૧૯૯૭ બન્યાં

aapnugujarat

नॉर्थ ईस्ट काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे अमित शाह

aapnugujarat

पीएम किसान योजना का लाभ अब देश के 8 लाख अमीर किसानों को भी मिलेगा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1