Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

मेरे पास बड़ा और ताकतवर न्यूक्लियर बटन है : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया ने तानाशाह किम जोंग उन के बीच जुबानी जंग जारी है । मंगलवार को किम ने ऐटम बम का बटन हाथ में होने की बात कहते हुए अमेरिका को धमकाया तो बुधवार को ट्रंप ने भी उसी अंदाज में पलटवार किया । ट्रंप ने कहा कि उनके पास भी न्यूक्लियर बटन है जो ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली है । ट्‌वीट के जरिए दिया नॉर्थ कोरिया को दिया गया ट्रंप का यह जवाब सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गयटा है । ट्रंप ने अपने ट्‌वीट में कहा, नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग ने अभी कहा है कि न्यूक्लियर बटन हमेशा उनकी डेस्क पर रहता है । क्या उनके जर्जर हो चुके और भुखमरी से परेशान साम्राज्य से कोई उन्हें बताएगा कि न्यूक्लियर बम का बटन मेरे पास भी है, लेकिन वह उनके बटन से ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली है और मेरा बटन काम भी करता है । बता दें कि नए साल के मौके पर अपने देश को संबोधित करते हुए किम जोग ने कहा था कि वह अमेरिका के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकते है । उन्होंने कहा, पूरा अमेरिका हमारे परमाणु हथियारों के दायरे में है और न्यूक्लियर बटन हमेशा मेरी डेस्क पर होता है । यह धमकी नहीं, सच्चाई है । किम ने कहा था कि अमेरिका अब नोर्थ कोरिया के खिलाफ कभी युद्ध नहीं छेड़ सकता ।
उन्होंने दावा किया कि नोर्थ कोरिया ने अमेरिका के सभी हिस्सों पर परमाणु हमला करने की क्षमता विकसित कर ली है । किम जोंग उन ने अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का संकेत देते हुए देश के बड़े पैमाने पर परमाणु हथियारों और मिसाइलों का उत्पादन करने की अपील की थी ।

Related posts

ઓસ્ટ્રેલિયા જેવા વિકસિત દેશમાં પૂરે મુશ્કેલી ઉભી કરી

aapnugujarat

ઉત્તર કોરિયાએ ૮ બેલિસ્ટિક મિસાઇલ લોન્ચ કરી

aapnugujarat

डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकारा राष्ट्रपति उम्मीदवारी का नामांकन, कहा – जल्द पूर्ण रोजगार देश में वापस लाएंगे

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1