Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गाड़ियों में HRSP लगाने का आदेश दिया

सभी गाड़ियों में अनिवार्य तौर पर एचआरएसपी (हाई सिक्यॉरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्‌स) नंबर प्लेट्‌स लगाने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुजरात परिवनह विभाग ने इसके लिए १५ जनवरी की अंतिम तारीख घोषित कर दी है । अब डेडलाइन के लिए केवल १३ दिन ही बचे रहने की वजह से यहां के हजारों लोगों की परेशानी बढ़ गई है । परिवहन विभाग ने उन डीलर्स की सूची जारी की है, जो पुरानी गाड़ियों के मालिकों को नंबर प्लेट बदलने में सहायता करेंगे । लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है । समय कम होने और लोगों के बड़ी संख्या में उमड़ने से आरटीओ विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है । राज्य सरकार ने नवम्बर २०१२ में सभी गाड़ियों के लिए एचआरएसपी को अनिवार्य कर दिया था । हालांकि उससे पहले ही गाड़ियों को छूट दी गई थी । लोगो को अब भारी हालाकी का सामना करना पड़ेगा ।

Related posts

સાબરકાંઠા જીલ્લા આરોગ્ય વિભાગ દ્વારા કોરોના વિજય રથને લીલી ઝંડી અપાઈ

editor

પાટીદાર આંદોલનમાં ઘવાયેલા યુવાનને રૂ.૧૦ લાખની સહાય : મહેસાણામાં યોજાયો કાર્યક્રમ

aapnugujarat

सात मजदूरों मौत मामले में डभोई की दर्शन होटल सील

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1