Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सात मजदूरों मौत मामले में डभोई की दर्शन होटल सील

वडोदरा के डभोई तहसील के फरतीकूई गांव के पास स्थित दर्शन होटल के गटर लाइन की सफाई के दौरान ७ व्यक्तियों की मौत होने के मामले में इस घटना के तीन दिन बाद आखिर में दर्शन होटल को डभाई मामलतदार कचहरी द्वारा सील किया गया । दूसरी तरफ, इस घटना को चार दिन हो गया फिर भी होटल का मालिक हसन अब्बास पुलिस गिरफ्तार से दूर है और अभी भी फरार होने से पुलिस इसे खोजबीन करने के लिए काफी प्रयास कर रही है । थुवावी गांव के पिता-पुत्र सहित ७ व्यक्तियों को शिकार बनाने वाले डभोई तहसील के फरतीकूई गांव के पास स्थित दर्शन होटल को मंगलवार को डभोई क्षेत्र अधिकारी हितेष परीख और डभोई मामलतदार की उपस्थिति में सील किया गया है । इसके साथ घटना के बाद फरार हो गये होटल के मालिक के खिलाफ उपकलेक्टर द्वारा भी कार्रवाई शुरू की गई है । उल्लेखनीय है कि, दर्शन होटल के सामने स्थित दावरा सोसाइटी में रहते सामाजिक कार्यकर्ता रमणीकभाई मकवाणा ने होटल द्वारा छोड़ा जाता गंदा पानी मामले में डभोई मामलतदार कचहरी में अक्सर पेशकश की थी । यह तो ठीक उन्होंने मुख्यमंत्री स्वागत ऑन लाइन में भी शिकायतें की थी । लेकिन डभोई के क्षेत्र अधिकारी या मामलतदार कचहरी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी । यदि रमणीकभाई मकवाणा की शिकायतों को गंभीरता से लेकर संबंधित समय में होटल को सील लगाया गया होता तो संभवत यह सात व्यक्तियों की जिंदगी बच गई होती । हालांकि, अब सात मजदूरों की मौत की दुखद दुर्घटना के बाद आखिर में लेट से शासकों ने दर्शन होटल को सील लगाकर अब पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है । चार दिन पहले डभोई तहसील के फरतीकूई गांव के पास स्थित दर्शन होटल के गटर लाइन की सफाई करते थुवावी गांव के ४ और होटल में काम करते ३ मिलाकर ७ व्यक्तियों की मौत हुई थी । गत शुक्रवार देर रात को हुई इस घटना की वजह से पूरे जिले में सनसनी मच गई ।

Related posts

‘‘મા નર્મદા મહોત્‍સવ’’ ની સ્‍પર્ધામાં સ્‍પર્ધકો તા.૨૫મી જુલાઇ સુધી ઓનલાઇન નોંધણી કરાવી શકશે

aapnugujarat

આપણો ખેડૂત ડૉલર કમાતો થાય એ દિશામાં આગળ વધવું છે : રૂપાણી

editor

ગાંધીનગર લોકલ ક્રાઇમ બ્રાંચના પાંચ પીઆઈની બદલી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1