Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

शहर में नियम भंग करती ४५ से ज्यादा स्कूल वैन डिटेइन

शहर के निकोल क्षेत्र में स्थित पंचामृत स्कूल की चालू वैन से गत दिन तीन बच्चे गिर जाने की गंभीर दुर्घटना के बाद अहमदाबाद आरटीओ प्रशासन जैसे सक्रिय हो गया हो और शहर के साबरमती, चांदखेडा, भूयंगदेव, निकोल और वस्त्राल सहित के क्षेत्रों में ड्राइव चला कर स्कूल वैन की कड़ी चेकिंग शुरू की गई है । जिसमें अधिकतर स्कूल वैन में आरटीओ नियमों और कानूनी प्रावधानों का भंग होने का सामने आने पर ४५ से ज्यादा स्कूल वैन जब्त की गई थी । जिसकी वजह से शहर की विभिन्न स्कूलों में और स्कूल वैन चालकों में दहशत फैल गई है । दूसरी तरफ, निकोल क्षेत्र में स्थित पंचामृत स्कूल की स्कूल वैन गत दिन हुई गंभीर दुर्घटना बाद मंगलवार को आरटीओ अधिकारियों ने स्कूल की सभी स्कूल वैन में चेकिंग शुरू की गई है । इस दौरान अधिकतर स्कूल वैन मोडिफाइड कराई गई होने की चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई है । मोडिफाइड कराई गई यह स्कूल वैन की जरूरी मंजूरी भी आरटीओ से नहीं लिए जाने की बात सामने आई है, इसी वजह से अब आरटीओ प्रशासन ने इस मामले में भी नियम के अनुसार कार्रवाई करना शुरू कर दिया है । आरटीओ अधिकारियों द्वारा मंगलवार सुबह से ही शहर के साबरमती, चांदखेडा, भूयंगदेव, निकोल और वस्त्राल सहित के क्षेत्रों में ड्राइव चलाकर स्कूल वैन की काफी सख्ती से चेकिंग शुरू की गई है । जिसमें विशेष करके सीएनजी कीट फीट कराई गई स्कूल वैन में फायर सेफ्टी के साधन नहीं रखते होने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है, जो काफी गंभीर कहा जा सकता है । कई स्कूल वैन की चेकिंग के दौरान जरूरी आरटीओ टैक्स नहीं चुकाये जाने की सच्चाई भी सामने आई है, जिसकी वजह से आरटीओ प्रशासन ने ऐसे दोषी और नियम भंग वाली ४५ से ज्यााद स्कूल वैन डिटेइन की गई और सभी के विरूद्ध कार्रवाई करने की दिशा में कदम उठाया गया है ।

Related posts

દિયોદરની વાત્સલ્ય સ્કુલમાં ભણતી ધો.૨ની દિતિ ત્રિવેદીને ઈન્ડિયા બુકમાં સ્પેલેડીડ મેમેરી કેટેગરીમાં સ્થાન મેળવ્યું

aapnugujarat

વિજાપુર સીઆરસી દ્વારા શિક્ષણનો નવતર પ્રયોગ શરૂ કરાયો

editor

કોવિડના નિયમોના પાલન સાથે દેશમાં સ્કુલો ચાલુ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1