Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पाक. सालों से हमारे साथ डबल गेम खेल रहा है : हेली

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के अटैक के बाद अमेरिका प्रशासन का भी पाकिस्तान पर लगातार हमला जारी है । अब संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने कहा है कि पाकिस्तान सालों से वॉशिंगटन के साथ डबल गेम खेलता आ रहा है जो कि ट्रंप प्रशासन के लिए अस्वीकार्य है । हेली ने संयुक्त राष्ट्र में राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा पाकिस्तान को १६२५ करोड़ रुपये की सैन्य मदद पर लगाई रोक के समर्थन में यह बयान दिया । हेली ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिपोट्‌र्स से कहा, मदद रोकने के स्पष्ट कारण है । पाकिस्तान सालों से दोहरा खेल खेलता आ रहा है । हेली ने आगे कहा, वे हमारे साथ काम करते हैं और उसी समय उन आतंकियों को संरक्षण देते हैं जो अफगानिस्तान में हमारें सैनिकों पर हमला करते है । यह खेल इस प्रशासन को अस्वीकार्य हैं । हेली ने कहा, ट्रंप प्रशासन को आतंकवाद के खिलाफ लड़़ाई में पाकिस्तान से और ज्यादा सहयोग की उम्मीद है । हेली ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद को अपना समर्थन जारी रखता है तो ट्रंप उसे दी जा रही सभी मदद पर रोक लगाने के इच्छुक है । हेली संयुक्त राष्ट्र में नए साल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी । हेली ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को संरक्षण देने से जुड़ा हुआ है ।

Related posts

અમેરિકાના ડલાસ શહેરમાં દિવાળીના તહેવારની ઉજવણી કરવામાં આવી

aapnugujarat

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2020-21 में 1.5-2.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी

editor

ट्रंप ने कहा – भारत छुपा रहा कोरोना मौतों का आंकड़ा

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1