Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राज्यसभा से पत्ता कटने पर कुमार का कटाक्ष

आम आदमी पार्टी की और से राज्यसभा उम्मीदवारों ने नामों का ऐलान किए जाने के बाद पार्टी नेता और टिकट के प्रबल दावेदार रहे कुमार विश्वास ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला तीखा हमला बोला है । उन्होंने कटाक्ष करते हुए पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए गए सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को आंदोलनकारियों की आवाज और महान क्रांतिकारी बताया और कहा कि वह अपनी शहादत स्वीकार करते है । उन्होंने कहा कि उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर तमाम मुद्दों पर सच बोलने की सजा दी गई है । केजरीवाल पर बड़ा हमला बोलते हुए कुमार ने कहा कि उनसे असमहत होकर पार्टी में जीवित रहना संभव नहीं है । उम्मीदवारों के ऐलान के बाद मीडिया से बातचीत में कुमार विश्वास ने कहा, अरविंद ने मुझसे एक बार कहा था कि सर जी, आपको मारेंगे, पर शहीद नहीं होने देंगे । मैं अपनी शहादत स्वीकार करता हूं, बस एक निवेदन करता है कि युद्ध का भी एक छोटा सा नियम होता है कि शव के साथ छेड़़छाड़ न करें और आगे से पार्टी दुर्गंध ना फैलाए । पार्टी के के संस्थापक सदस्यों में से एक विश्वास ने कहा कि उन्हें सच बोलने की सजा दी गई है । उन्होंने कहा, चाहे सर्जिकल स्ट्राइक का मामला हो, पंजाब में अतिवादियों के प्रति सॉफ्ट रहने का मामला हो, सैनिको की बात हो, मैंने जो सच बोले, उसका मुझे दंड मिला है । कुमार ने बगावत का संकेत देते हुए कहा कि सबकी लड़ाइयां अकेली है और वह इस लड़ाई को आगे भी जारी रखेंगे । बता दें कि कुमार ने खुलकर राज्यसभा जाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन बीते कुछ दिनों से उनके संबंध केजरीवाल से ठीक नहीं चल रहे है ।

Related posts

શિવસેનાએ ભાજપ સમક્ષ સમજૂતી માટે ૧૯૯૫ની સીટ ફોર્મ્યૂલા પર ભાર મૂક્યો

aapnugujarat

મન કી બાત : શિસ્ત, સમર્પણ અને કઠોર પરિશ્રમથી સફળતા મળે છે

aapnugujarat

एंबी वैली की निलामी में दखल का आरोप : सेबी ने सहारा पर अवमानना का केस दाखिल किया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1