Aapnu Gujarat
Uncategorized

नाराज पुरूषोत्तम सोलंकी कैबिनेट बैठक में नहीं गये

भाजपा सरकार को एक के बाद एक परेशानी आ रही है । कम बहुमत से बनायी गई सरकार को फिर एक बार नाराजगी का सामना करना पड रहा है । उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल के आत्मसम्मान के मुद्दे पर अच्छे विभाग की मांग के नाराजगी का एपिसोड पूरा हो गया है अब फिर से मंत्री मंत्री पुरूषोत्तम सोलंकी नाराज हो गये है । उन्होंने भी अच्छे विभाग की मांग के साथ नाराजगी के मुद्दे पर आज हुई मंत्रीमंडल की पहली कैबिनेट बैठक में जाने का टाल दिया है । सुबह में १० बजे कैबिनेट बैठक चालू थी तब कोली समाज के अग्रणियों को टोला गांधीनगर में उनके निवास स्थान पर एकत्र हो गये है । मंत्रियों के निवास स्थान बंगला नम्बर १९ में पुरूषोत्तम सोलंकी ज्ञाति और समाज के अग्रणियों के साथ बैठक करके आगे की रणनीति बना रहे हैं । भाजपा के चुने गये विधायक एक के बाद एक नाराज हो जाने से खुद दिल्ली हाईकमान्ड भी आश्चर्य में पड गया है । भावनगर ग्राम्य के विधायक और राज्य स्तर के मत्स्य मंत्री पुरूषोत्तम सोलंकी ने गत दिन मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से मिलकर पेशकश की है वह पिछले पांच टर्म से चुनकर आ रहे है फिर भी उनको एक का एक विभाग दिया जाता है और कैबिनेट स्तर के मंत्री के तौर पर क्यों नहीं स्थान दिया जाता है उनको सबसे अच्छा विभाग क्यों नहीं आवंटन कराया जाता है । उन्होंने पेशकश की कि मेरे पास फाईल नहीं आती है मैं विधानसभा या कैबिनेट में नहीं जाता हूं । मैं बीमार नहीं हू अच्छे तरीके से काम कर सकता हूं । विभाग के आवंटन को लेकर नाराज पुरूषोत्तम सोलंकी ने नाराजगी व्यक्त की है मुझे भी एक अच्छा या महत्व का विभाग मिलना चाहिए हाल में उन्होने कोई भी निर्णय लेने का कोली समाज पर छोड़ दिया है । उनके निवास स्थान पर कोली समाज के अग्रणियों के साथ बैठक बाद वह कोई निश्चित निर्णय लेंगे ।

Related posts

મલાઇકા અરબાઝને લઇને હજુય સોફ્ટ કોર્નર ધરાવે છે

aapnugujarat

પ્રણવ મુખરજી કરતા પણ વધુ પગાર મેળવશે રામનાથ કોવિંદ

aapnugujarat

ડભોઇની પ્રમુખ હોસ્પિટલ ખાતે મોકડ્રિલ યોજવામાં આવી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1