Aapnu Gujarat
ગુજરાત

चांदखेडा क्षेत्र में महिला ने पति विरूद्ध यातना देने की शिकायत दर्ज करायी

शहर के चांदखेडा क्षेत्र में रहती महिला सायन्टिफिक ऑफिसर के प्रोफेसर, पति ने तथा सास ने दहेज में पांच लाख रुपये मांगे और मारपीट करने की शिकायत चांदखेडा पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी है । पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है । मिली जानकारी के अनुसार, घोडासर क्षेत्र में रहती युवती की शादी २०१५ में चांदखेडा क्षेत्र में रहते एक युवक साथ हुआ था । यह युवक एक निजी कॉलेज में आसिस्टन्ट प्रोफेसर के तौर पर नौकरी करता है जबकि यह युवती सायन्टिफिक ऑफिसर के तौर पर गांधीनगर में डयुटी करती है । शादी बाद युवती -पति और सास के साथ रहती थी । शादी के एक महीने के बाद युवक ने युवती को बताया है कि हमने एक फ्लेट लिया है जिसका पैसा चुकाना है इसके लिए पांच लाख रुपये आप मां-पिताजी के पास से लेकर आ जा । शादी में आपके मां-पिता ने दहेज में कुछ नहीं दिया यह कहकर और पैसा लाने के लिए दवाब बनाता था । बारबार बातें करके मारपीट करके निकाल देता था । ससुराल पक्ष के लोगों को युवती के मां-पिता ने बहुत समझाने का प्रयास किया था फिर भी वह बात नहीं माने थे । मई २०१७ और नवम्बर २०१७ में युवती विदेश गई तब भी बारबार फोन करके मानसिक रूप से परेशान करता था । युवती पर बारबार आशंका भी करता था । पति और सास द्वारा मानसिक रूप से परेशान किए जाने पर युवती ने चांदखेडा पुलिस स्टेशन में पति और सास के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी है ।

Related posts

ગોધરામાં સી.એ.ની પરીક્ષાનું કેન્દ્ર ફાળવાતા વિદ્યાર્થીઓમાં ખુશી

editor

વડોદરા શહેરમાં હથિયારબંધી

aapnugujarat

સુરતમાં રૂ.૪૬ લાખના ઘરેણા ભરેલા પાર્સલ ચોરાયા, સાથી કર્મચારીનું કૃત્ય

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1