Aapnu Gujarat
ગુજરાત

चुनाव : राहुल की भक्ति से मिली कांग्रेस को शक्ति

गुजरात चुनावों के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदिर दर्शन को लेकर भले ही विपक्ष ने उनपर खूब हमले लिए, लेकिन चुनाव परिणाम बताते है कि इस भक्ति का फल कांग्रेस को मिला है । राहुल जहां भी मंदिर दर्शन के लिए गए, उनमें से ज्यादातर सीटें कांग्रेस की खाते में आई है । बता दें कि राहुल ने २५ दिसम्बर को द्धारका से अपने कैंपेन की शुरुआत की थी । इसी के साथ उन्होंने मंदिर-मंदिर दर्शन भी शुरू किया । राहुल ने अहमदाबाद के जमालपुर में जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के साथ चुनावी यात्रा को समाप्त किया । गुजरात में तीन महीने के कैंपेन में राहुल ने २७ मंदिरो में दर्शन किए । इसमें द्धारका सीट तो कांग्रेस नहीं जीत पाई लेकिन जमालपुर की सीट जहां बीजेपी की पकड़ हमेशा मजबुत रही है, इस बार कांग्रेस के खातें में चली गई । इसके लिए राहुल को श्रेय दिया जा रहा है । यही नहीं बीजेपी ने गांधीनगर उत्तरी सीट पर भी जीत दर्ज की है । यहां राहुल गांधी अक्षरधाम मंदिर का दर्शन करने पहुंचे थे । सबसे अहम यह कि इस सीट पर राहुल से पहले सीएम मोदी भी अक्षरधाम मंदिर में एक कार्यक्र में शिरकत करने पहुंचे थे । बावजुद इसके यह सीट कांग्रेस जीतने में सफल रही । इसी तरह से राहुल गांधी ने उंझा में उमीया माता मंदिर का भी दर्शन किया था । यहां भी कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.आशाबेन पटेल ने बीजेपी के पांच बार के विधायक नरन पटेल को करारी शिकस्त दी है । राहुल गांधी ने राधनपुर में भी खोडियार मंदिर का दर्शन किया था और यहां भी नतीजा कांग्रेस के पक्ष में रहा है । यहां से अल्पेश ठाकोर ने बड़ी जीत दर्ज की है । उधर, राहुल के मंदिर दर्शन के कारण कांग्रेस की बेहतर हुई स्थिति के सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता भरत पंड्या कहते है, मुझे नहीं लगता कि मंदिर दर्शन के कारण कांग्रेस या राहुल गांधी को कोई फायदा पहुंचा है । हम २२ साल बाद भी सत्ता बाद भी सत्ता बचाने में सफल रहे ।

Related posts

યુવકે યુવતીના ફોટા પોર્નસાઇટ પર અપલોડ કરી દેતાં ચકચાર

aapnugujarat

एक सप्ताह बाद गुजरात से मानसून विदाई लेगा

aapnugujarat

वेजलपुर से जीवराजपार्क का रास्ता ज्यादा खराब हुआ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1