Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राजनीति-जातिवाद, वंशवाद और तुष्टीकरण से मुक्ति मिली : अमित शाह

गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत से उत्साहित बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसे वशंवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण पर विकासवाद की जीत बताया है । गुजरात में मुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक में यह तय किया जाएगा । शाह ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव को मुद्दों से भटकाने की कोशिश की लेकिन जनता ने मोदीजी के विकास की यात्रा पर भरोसा जताया है । बीजेपी अध्यक्ष ने इस जीत का श्रेय पीएम मोदी की नीतियों के साथ-साथ पार्टी के करोड़ो कार्यकर्ताओं के उत्साह, परिश्रम की जीत है । उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में लोकतंत्र ७० साल बाद नए युग में प्रवेश कर रहा है । गुजरात में बीजेपी की जीत पर अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात को जाति की आग में झोंकने की कोशिश की लेकिन जनता ने उसे विफल किया कि कांग्रेस ने चुनाव प्रचार को निचले स्तर पर ले जाने का प्रयास किया गया लेकिन जनता ने मोदीजी पर भरोसा जताया । शाह ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव को मुद्दों से भटकाने की कोशिश की और इस वजह से उसके सभी बड़े नेता चुनाव हार गए । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया, शक्ति सिंह गोहिल और सिद्धार्थ पटेल जैसे नेता चुनाव हार गए । बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के जातिवादी प्रचार के बाद भी बीजेपी का वोट शेयर पिछली बार मुकाबले १ प्रतिशत बढ़ा है । गुजरात चुनाव में कांग्रेस से कांटे की टक्कर के सवाल पर शाह ने कहा कि बढ़त कांटे की टक्कर नहीं होती । हिमाचल में बीजेपी की बड़ी जीत पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वहां हमें २ तिहाई बहुमत मिला है । शाह ने कहा कि हिमाचल में हम बड़े अंतर से जीते है । २०१२ में जहां बीजेपी को ३८.४७ प्रतिशत वोट मिले थे, वहीं इस बार ४८.५ प्रतिशत वोट मिले है यानी १० फीसदी ज्यादा । अमित शाह ने कहा कि जहां-जहां चुनाव हुए है बीजेपी का जनसमर्थन बढ़ा है । उन्होंने कहा कि आगे त्रिपुुरा, मेघालय, मिजोरम और कर्नाटक में चुनाव होने है और उम्मीद है कि इन चारों राज्यों में भी मोदीजी के नेतृत्व में बीजेपी को जीत मिलेगी । उन्होंने कहा कि २०१९ के लिए बीजेपी का हौसला बढ़ा है और अगले आम चुनाव में भी बीजेपी की जीत होगी ।

 

Related posts

ચુંવાળિયા ઠાકોર યુવા નવનિર્માણ સેના દ્વારા દ્વિતીય સમુહ લગ્નોત્સવ યોજાયો

aapnugujarat

રાજ્યમાં ૪૧ ટકા લોકોને વેક્સિનના પ્રથમ ડોઝથી સુરક્ષિત કરાયા

editor

વડોદરા તાલુકાના ભાજપ સંગઠનના હોદ્દેદારોની નિમણૂંક કરાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1