Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राहुल ने नई सरकारों को दी बधाई : राहुल ने स्वीकारी हार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात और विधानसभा चुनावों में हार स्वीकार कर ली है । राहुल ने दोनों राज्यों में नई सरकारो को बधाई देते हुए प्रदेश के लोगों का भी शुक्रिया अदा किया है । इसके अलावा, राहुल ने यह कहते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला भी बढ़ावा है कि उन्होंने नफरत के खिलाफ गरिमा से लड़ाई लड़ी । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आक्रामक प्रचारों के बावजूद उनकी पार्टी गुजरात की सत्ता में वापसी करने में नाकाम रही है । बीजेपी ने गुजरात की सत्ता में लगातार छठी बार वापसी की है । हालांकि सीटों के आधार पर २०१२ विधानसभा चुनावों की तुलना में बीजेपी को जहां नुकसान होता दिख रहा है, वहीं कांग्रेस फायदे में नजर आ रही है । इसी तरह हिमाचल में वीरभद्र के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को हार का सामना करना पड़ा है । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दोनों राज्यों में नतीजों की तस्वीर करीब-करीब साफ हो जाने के बाद ट्‌वीट कर हार स्वीकार की । राहुल ने ट्‌वीट में लिखा कि कांग्रेस पार्टी जनमत को स्वीकार करती है और दोनों राज्यों में नई सरकारों का बधाई देती है । उधर, कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि जो भी परिणाम आए हो, यह कांग्रेस के लिए नैतिक जीत है । दोपहर बाद कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, यह मुद्दों पर आधारित राहुल गांधी के चुनाव प्रचार की जीत है । बीजेपी पीएम मोदी और अमित शाह के गृह राज्य में १०० के आंकड़े को पार करने के लिए संघर्ष कर रही है । गहलोत ने कहा, कांग्रेस ने गुजरात में शानदार तरीके से प्रचार किया, राहुल जी के कैंपेन ने हमें इंदिरा जी की याद दिला दी ।

Related posts

પાંચ વર્ષમાં એક કરોડ લોકોને રોજગારી મળશે : રાહુલ ગાંધી

aapnugujarat

तेलंगाना में 9 की हत्या के दोषी बिहार के शख्स संजय कुमार यादव को मौत की सजा

editor

હવેથી પશ્ચિમ બંગાળમાં દર શનિવારે બેંકો બંધ રહેશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1