Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राजनीति से रिटायरमेन्ट लेने का सोनिया गांधी का ऐलान

कांग्रेस पार्टी की कमान बेटे राहुल गांधी को सौंपने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को राजनीति से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया । सोनिया से जब पत्रकारों ने पार्टी में उनकी भावी भूमिका को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने अपने रिटायरमेंट की बात कही । बता दें कि पिछले काफी वक्त से सोनिया गांधी सक्रिय राजनीति से दूर चल रही थीं । उन्होंने हाल में संपन्न हुए गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी प्रचार नहीं किया था । इस बीच उनके खराब स्वास्थ्य की खबरें भी आती रहीं । सोनिया गांधी से शुक्रवार को जब पत्रकारों ने पूछा कि राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में उनका रोल किस तरह का रहेगा, तो उनका जवाब था, मैं रिटायर हो रही हूं । गौरतलब है कि सोनिया गांधी १९९८ में कांग्रेस की अध्यक्ष बनी थीं । वह १९ साल तक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहीं । इस दौरान उनकी अध्यक्षता में कांग्रेस ने लगातार दो लोकसभा चुनाव (२००४ और २००९) जीते । सोनिया कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) की चेयरपर्सन भी रहीं । कांग्रेस में यह बदलाव देश की सबसे पुरानी पार्टी में नए युग का आगाज माना जा रहा है । गौरतलब है कि ११ दिसम्बर को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निर्विरोध तरीके से पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया था । इस शीर्ष पद के लिए केवल राहुल ने ही नामांकन किया था । शनिवार को राहुल कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाल सकते हैं । सोनिया गांधी ने ऐसे समय में रिटायरमेंट की घोषणा की है, जब कांग्रेस पार्टी के सामने अपना जनाधार बढ़ाने की बड़ी चुनौती है । गौरतलब है कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता के बाद से आधी सदी से अधिक समय तक देश पर शासन किया है, लेकिन बीजेपी का कद बढ़ने के साथ ही देशभर की सियासत में कांग्रेस सिकुड़ती चली गई । एक समय पूरे देश पर कांग्रेस का नियंत्रण था, लेकिन वर्तमान में सिर्फ ५ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में उसकी सरकार है ।

Related posts

સંસદની કેન્ટીનના ભોજનમાંથી કરોળિયો નીકળ્યો

aapnugujarat

देश की जीडीपी को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया, सरकारी आंकड़े झूठे है : पूर्व CEA सुब्रमण्यन

aapnugujarat

લોકસભા પેટા ચૂંટણીમાં ઓછું મતદાન થતાં ચિંતાઃ ગોરખપુર ૪૭.૪૫, ફુલપુરમાં ૩૭.૩૯ ટકા મતદાન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1