Aapnu Gujarat
ગુજરાત

भाजपा के नेताओं पाकिस्तान प्रेम को लेकर खुलासा करे

पाकिस्तान को लेकर मोदी द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए टिप्पणी मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता रणदीप सूरजेवाला, महिला प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी सहित के नेताओं ने भाजपा और भाजपा के नेताओं पर कड़े प्रहार किए थे और उनके पाकिस्तान प्रेम को लेकर खुलासा करके भाजपा के नेताओं के पास से जवाब मांगा है । कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा के नेतृत्व के पास से दाऊद इब्राहिम, उसकी पत्नी, पाकिस्तानी एजन्सी सहित के मुद्दे पर १२ गंभीर प्रश्न पूछकर वह जनता को जवाब देने के लिए भाजपा के नेताओं को चुनौती दी है कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता रणदीप सूरजेवाला ने मोदी सरकार और भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा है कि, भाजपा के बोलने का कुछ और करने का कुछ काफी अंतर है । भाजपा की सरकार और उनका नेतृत्व आतंकवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा, देश की अखंडता को एक साथ रखने की लड़ाई में कमजोर साबित हुआ है । मतों को लेने की लालच में भाजपा और नेता गलत विवादास्पद बयान कर रहे है लेकिन वास्तव में उनका प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से पाकिस्तान प्रेम सबको मालूम है उन्होंने भाजपा को प्रश्न पूछा है कि,क्या भाजपा और भाजपा सरकार के नीचे दाऊद इब्राहीम तथा अन्य आतंकवादियों की गतिविधियों पर रोक नहीं लग रही है २०१६ में कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम पत्नी, किस संजोगों में पाकिस्तान से मुंबई आयी और वापस चली गई और क्यों स्थानीय पुलिस या भाजपा सरकार इसे गिरफ्तार नहीं कर सकी, महाराष्ट्र भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एकनाथ खडसे के दाऊद इब्राहिम के साथ बातचीत को लेकर उनको इस्तीफा देना पडा । मई-२०१७ में भाजपा के वरिष्ठ नेता गीरिश महाजन, भाजपा की विधायक देवयानी फरांडे बालासाहेब सनाप, सीमा हीरे तथा अन्य भाजपा नेताओं ने नासिक में दाऊद की भतीजी की शादी में हिस्सा लिया था इसका कारण क्या, क्या करने के लिए पाकिस्तानी जासूसी संस्था आईएसआई को मोदी सरकार देश की मेहमान बनाकर यहां बुलाते है और पठानकोट हमले के बाद देश की सबसे महत्व की हवाईअड्डे की जांच के लिए इसे बुलाते है, पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी हमले के बावजूद भी प्रधानमंत्री मोदी किसी निमंत्रण बिना किसलिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के वहां जन्मदिवस का उत्सव और शादी की दावत पर क्यों गये थे? भाजपा पर प्रहार जारी रखे थे ।

Related posts

તિશ્તા શેતલવાડ અને પતિના આગોતરા જામીન ફગાવાયા

aapnugujarat

કાર્યકરો સાથેનો વ્યવહાર, કામ કરવાની શૈલીથી પાર્ટી તેમને જવાબદારી સોંપતી હોય છે: પ્રદિપસિંહ વાઘેલા

aapnugujarat

ગુજરાત વિધાનસભા ચુંટણીની રણનીતિ ધડવા આમ આદમી પાર્ટીની દિલ્હીમાં બેઠક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1