Aapnu Gujarat
Uncategorized

सोमनाथ मंदिर में राहुल गांधी ने गैर हिंदु के रुप में नाम दर्ज करवाया

गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अब तक करीब १८ मंदिरों में दर्शन कर चुके कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी बुधवार को सोमनाथ पहुंचे । राहुल के यहां पहुंचने के बाद उनका नाम मंदिर के एंट्री रजिस्टर में लिखे जाने को लेकर विवाद सामने आ रहा है । सोमनाथ मंदिर में गैर-हिंदु दर्शनाथियों को दर्शन से पहले इस रजिस्टर में अपना नाम दर्ज करना पड़ता है । मीडिया रिपोर्ट्‌स के अनुसार, राहुल गांधी के मीडिया कोओर्डिनेटर मनोज त्यागी ने सोमनाथ मंदिर के एंट्री रजिस्टर में राहुल गांधी और अहमद पटेल का नाम दर्ज किया । इस बात पर सवाल उठ रहे है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को गैर-हिंदु के तौर पर एंट्री क्यों करनी पड़ी । मंदिर में गैर हिंदुओ के प्रवेश पर रोक नहीं है, लेकिन उनके लिए नियम अलग होते है । वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी का नाम बाद में मंदिर के एंट्री रजिस्टर में जोड़ा गया है । सोमनाथ मंदिर के ट्रस्टी पीके लाहिड़ी ने कहा कि, मंदिर में गैर-हिंदु वाले रजिस्टर में वही शख्स एंट्री करता है, जो वहां आता है, ऐसे में हम कहां से इस मामले में बोल सकते हैं । यह उन्हीं से पुछा जाना चाहिए कि उन्होंने रजिस्टर में एंट्री क्यों दर्ज की । राहुल गांधी के धर्म के बारे में बराबर सवाल उठते है क्योंकि उनके दादा फिरोज गांधी जन्म से पारसी थे । लेकिन फिरोज और इंदिरा गांधी की शादी की तस्वीरें बताती है कि उनकी शादी हिंदु विधि से हुई थी । इसी तरह राहुल गांधी के पिता राजीव और सोनिया गांधी की शादी भी आर्य समाजी तरीके से हुई थी । इस आधार पर राहुल के हिंदु होने पर कोई शक नहीं होना चाहिए । लेकिन सोमनाथ मदिर में गैर-हिंदुओ के लिए रखे गए रजिस्टर में राहुल का नाम डालकर कांग्रेस ने अपने लिए एक अनावश्यक मुद्दो को न्यौता दिया है ।

Related posts

प. बंगाल में लागू नहीं होने देंगे एनआरसी : CM ममता बनर्जी

aapnugujarat

ભાવનગર લોકલ ક્રાઈમ બ્રાન્ચે વાહનચોર ઝડપ્યો

editor

ઘરે જ બનાવો ટેસ્ટી સુરતી ઇદડા, એકદમ સરળ રીતે!

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1