Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पंजाब और हरियाणा में शीतलहर : तापमान गिरा

पंजाब का आदमपुर पांच डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ शनिवार को राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा । राज्य के ज्यादातर हिस्सों समेत पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी ठंड़ रही, वही दिल्ली में शनिवार को ८.६ डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सुबह सर्द रही । यह मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है । मौसम विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि चंडीगढ़ में तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहा जबकि आदमपुर में तापमान पांच डिग्री रहा, पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान ६.८ डिग्री सेल्सियस रहा जबकि पटियाला तथा लुधियाना में न्यूनतम तापमान ९.२ डिग्री सेल्सियस और १०.९ डिग्री सेल्सियस रहा । हरियाणा में, अंबाला में न्यूनतम तापमान १०.४ डिग्री सेल्सियस और हिसार का तापमान ६.८ डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है । करनाल, रोहतक और नारनौल में न्यूनतम तापमान क्रमशः सात डिग्री सेल्सियस, ६.५ डिग्री सेल्सियस और ७.४ डिग्री सेल्सियस रहा । दिल्ली में शनिवार का अधिकतम तापमान २६.५ डिग्री सेल्सियस था जो साल के इस मौसम के हिसाब से सामान्य था । मौसम विज्ञानिको के मुताबिक आर्द्रता का स्तर २९ से ८७ डिग्री सेल्यियस के बीच घटता बढ़ता रहा । दिल्ली में मौसम विभाग ने रविवार को आसमान साफ होने का और सुबह नमी होने का अनुमान लगाया है । जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमशः २६ डिग्री सेल्सियस और आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है । शुक्रवार को न्यूनतम तापमान ७.६ डिग्री तक चला गया था जो बीते ११ वर्षो में नवम्बर के महीने में सबसे कम न्यूनतम तापमान है ।

Related posts

મોંઘી થઇ ચાની ચુસ્કી

editor

ગોવા મહિલાઓની સુરક્ષા માટે સૌથી બેસ્ટ : રિપોર્ટ

aapnugujarat

મહિલા સૈનિકોએ સંભાળ્યો આંતરિક સુરક્ષા મોરચો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1