Aapnu Gujarat
રમતગમત

कोहली १२० अंतराष्ट्रीय सतक लगा सकते है : शोएब

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि विराट कोहली ४० वर्ष की उम्र के बाद भी खेल सकते है । अख्तर ने कहा कि सिर्फ कोहली ही सचिन तेंडुलकर के १०० इंटरनैशनल सेंचुरी के रेकोर्ड को तोड़ सकते है । पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कोहली की दिल खोलकर तारीफ की । अख्तर ने हालांकि यह भी कहा कि सचिन के साथ विराट की तुलना ठीक नहीं है । अख्तर ने संयुक्त अरब अमीरात के अखबार के मुताबिक विराट कोहली, आधुनिक युग के महान बल्लेबाज है । बात जब लक्ष्य का पीछा करने की आती है तो किसी ने भी पारी को रफ्तार देने की बेहतर समझ नहीं दिखायी है । हां, अब उनके नाम ५० इंटरनैशनल सेंचुरी है । मुझे लगता है कि वह एकमात्र खिलाड़ी है जो सचिन तेंडुलकर के रेकोर्ड को तोड़ सकते है । लेकिन उन पर कोई दबाव नहीं है । उन्हें सिर्फ अपने खेल का आनंद उठाना चाहिए । उन्हें अपना ख्याल रखना चाहिए । अख्तर ने कहा, अगर मिसबाह-उल-हक ४३ साल की उम्र तक खेल सकते है तो मुझे यकीन है की कोहली ४४ साल की आयु तक खेल सकते है । अगर वह इतने समय तक खेल लेते है और मौजुदा रफ्तार से रन बनाते रहते है तो मुझे पुरा यकीन है कि वही सचिन के रेकॉड को पीछे कर सकते है बल्कि मुझे लगता है, कि वह १२० सेंचुरी लगा सकते है । लेकिन सचिन से उनकी तुलना करनी सही नहीं है ।

Related posts

Invited application for post of three national selectors : BCCI

editor

CSK સામે KKRનો 6 વિકેટે વિજય, નીતિશ રાણાની આક્રમક બેટિંગ

aapnugujarat

भारतीय टीम की तैयारियों में कमी : सरफराज

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1