Aapnu Gujarat
મનોરંજન

पद्मावती पर संकट : एक दिसम्बर को रिलीज नहीं

विवादों में घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की देश भर में एक दिसम्बर को प्रस्तावित रिलीज टलने के आसार है । युपी के गृह विभाग की तरफ से केंद्रीय सुचना एंव प्रसारण मंत्रालय को फिल्म की रिलीज के लिए बुधवार को पत्र भेजा गया था । सुत्रों के अनुसार, इस पत्र के जवाब में युपी के अफसरों को इनपुट मिला है कि फिल्म १२ दिसम्बर के बाद रिलीज होगी । पद्मावती फिलहाल फिल्म केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड के पास रूकी हूई है । सुत्रों के मुताबिक, फिल्म को लेकर बढ़ रहे तनाव के चलते युपी समेत कई राज्यों के अफसर केंद्रीय सुचना प्रसारण मंत्रालय के सम्पर्क में है । एक वरिष्ठ अफसर के मुताबिक, जानकारी मिली है कि फिल्म के हर उस दृश्य और कहानी की गंभीरता से समीक्षा होगी, जिससे किसी भी तरह का विवाद होने की आशंका होगी । ऐसे में फिल्म को एक दिसम्बर तक सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के आसार बेहद कम हैं । बता दे कि जगह-जगह इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन तेज होता जा रहा है । कहीं फिल्म को रिलीज नो होने देने की बात कही जा रही तो कहीं ऐक्टर और डायरेक्टर के खिलाफ विरोध के सुर तेज हो रहे है । इतना नहीं, अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर अभिषेक सोम ने संजय लीला भंसाली और दीपिका की गर्दन काटने वाले को पांच करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है ।

Related posts

કરણ જોહર પર ભડકી ઉઠી રંગોલી, તે ઇતિહાસના નામે સોફ્ટ પોર્ન બનાવે છે

aapnugujarat

એવલિન શર્મા લગ્નના બે મહિના બાદ પ્રેગ્નન્ટ

editor

લગ્નના પ્રથમ છ મહિના દરમિયાન અમે માત્ર ૨૧ જ દિવસ સાથે રહ્યા હતા : અનુષ્કા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1