Aapnu Gujarat
ગુજરાત

चुनाव : आज प्रथम दौर के लिए अधिसुचना जारी

गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम दौर के लिए अधिसुचना कल मंगलवार के दिन जारी होगी । अधिसुचना जारी होने के साथ ही प्रथम दौर के मतदान की तैयारी शुरु हो जाएगी । गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरण में होने है राज्य में ९ दिसम्बर और १४ दिसम्बर के दिन चुनाव होने है । प्रथम दौर के मतदान के लिए अधिसुचना कल जारी होगी । प्रथम दौर में ८९ सीटो के लिए ९ दिसम्बर के दिन मतदान होगा । अधिसुचना कल चुनाव आयोग की और से जारी की जाएगी । अधिसुचना जारी होने के बाद २१ नवम्बर तक उम्मीदवारी पत्र भरे जा सकेगे । २२ नवम्बर के दिन उम्मीदवारी पत्र की जांच होगी । २४ नवम्बर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेगे । इन सीटों पर ९ दिसम्बर के दिन मतदान होगा । दुसरे दौर के मतदान के लिए २० नवम्बर के दिन अधिसुचना जारी होगी । पहले दौर में जीन सीटों पर मतदान होना है उसमे कच्छ, सुरेन्द्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्धारका, पोरबंदर, जुनागढ, गीर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सुरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड शामिल है । उल्लेखनीय है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा २५ अक्टूबर के दिन की गई थी । गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे । पहले चरण का चुनाव ९ दिसंबर (८९ विधानसभा सीटों के लिए), जबकि दुसरे चरण का चुनाव १४ दिसंबर (९३ विधानसभा सीटों के लिए) को होगा । गुजरात और हिमाचल प्रदेश, दोनों जगह वोटों की गिनती १८ दिसंबर को होगी । गुजरात चुनावों में इस बार ५०,१२८ पोलिंग बुथ बनाए गए है । गोवा के बाद हिमाचल और गुजरात ऐसे राज्य होंगे जहां चुनावों में शतप्रतिशत वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा । वीवीपैट के अलावा गुजरात चुनावों में कुछ खास कदम उठाए जा रहे है । इसमें चुनावो पर नजर बनाए रखने से लेकर पेमेंट तक में आईटी का इस्तेमाल किया जाएगा । लोगों की सुविधा के लिए एक मोबाइल ऐप होगा, जिसपर चुनाव से जुडी शिकायतें की जा सकेंगी । उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए भी एक सुविधा ऐप होगा । इसके अलावा चुनावों के दौरान एक ई एटलस भी रहेगा, जिसपर रियल टाइम अपडेट्‌स मिलेंगे । कैंडिडेट ऐफिडिवेट में कोई भी फोम ब्लैंक नहीं छोडेगा । अगर ऐसा होता है तो एक बार उम्मीदवार को आयोग से नोटिस मिलेगा ।

Related posts

વડોદરા જિલ્લા કલેકટરશ્રીએ સરકારી કચેરીઓને સોલર રૂક ટોપ સિસ્ટમ અપનાવવા કર્યો અનુરોધ

aapnugujarat

ગૌવંશ ચોરી કરી કતલખાને ધકેલવાના કાંડમાં બે પકડાયા

aapnugujarat

મુખ્યમંત્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલના હસ્તે પાલનપુર ખાતેથી રાજ્યના 21 સિટી સિવિક સેન્ટરનું લોકાર્પણ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1