Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस का शहर में विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी ने आज देशभर में काला दिन मानाया । अलग अलग स्थलों पर धरणे देकर प्रदर्शन किया गया । मोदी सरकार के सबसे विवादास्पद नोटबंदी के फेसले के एक साल पुरा होने के अवसर पर आज देश भरमें कांग्रेस पार्टी और अन्य विरोध पक्षों ने विरोध प्रदर्शन किए । नोटबंदी के दौरान अलग अलग घटनाओं में मारे गए लोगो को शद्धाजलि भी दी गई । नोटबंदी के चलते १५० से अधिक लोगो की मौत हुई है । इसे लेकर कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन किया । ११५ से अधिक लोगो को कांग्रेस पार्टी की और से श्रद्धांजलि दी गई । कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि इन सभी निर्दोष लोगो की मौत के लिए नरेंद्र मोदी सरकार जिम्मेदार है । कांग्रेस की और से दिल्ली, मुंबई समेत देश के अलग अलग इलाको में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया ।
अहमदाबाद के अलावा बडौदा, सुरत, जगहो पर भी विरोध प्रदर्शन किए गए । कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अलग अलग जगहो पर विरोध प्रदर्शन करते हुए बीजेपी सरकार पर प्रहार किए । कांग्रेस के स्थानीय कार्यकरो के हाथ में बेनर दिखाई दिए । काले कपड़े पहनकर बडी संख्या में शामिल हुए । कांग्रसे के कार्यकर्ताओं ने सुत्रोचार भी किए । कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है की नोटबंदी के दौरान ११५ से अधिक लोगो की मौत हुई थी ।

Related posts

Covid-19: Gujarat recorded 1,408 fresh cases and 14 deaths in 24 hours

editor

वर्ल्ड हेरिटेजसिटी के दावे का ८ जुलाई को आखिरी फैसला

aapnugujarat

અમરાઈવાડીમાં યુવકે સગીરાને એસિડ છાંટવાની ધમકી આપી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1